जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज 52 और मामले सामने आने से कोरोना संक्रिमतों की संख्या बढ़कर 13 हजार 909 पहुंची गई वहीं एक व्यक्ति की और मौत हो जाने से इससे मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 331 हो गया।
चिकित्सा विभाग की सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार नये मामलों में सर्वाधिक तेरह-तेरह मामले झुंझूनूं एवं चुरु में सामने आये हैं जबकि जयपुर में नौ, टोंक में चार हनुमानगढ़ में तीन राजसमंद एवं झालावाड़ में दो-दो तथा चित्तौड़गढ़ में एक नया मामला सामने आया है।
इससे जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2729 , झुंझुनूं में 284, चुरु 226, धौलपुर 65, टोंक 193, हनुमानगढ़ 48, राजसमंद 172 झालावाड़ 353 एवं चित्तौड़गढ़ में 203 हो गई। प्रदेश में अब तक अजमेर में 436, अलवर में 315, बांसवाड़ा में 90, बारां में 62, बाड़मेर में 156,भरतपुर में 1129 भीलवाड़ा में 201, बीकानेर में 146, बूंदी में 10, दौसा में 97, डूंगरपुर में 393, गंगानगर में 31, जैसलमेर में 81, जालौर में 204, जोधपुर में 2254, करौली में 46, कोटा में 549, नागौर 571, पाली में 853, प्रतापगढ़ में 14,सवाई माधोपुर में 66, सीकर में 410, सिरोही में 322 उदयपुर में 629 कोरोना के मामले सामने आ चुके है।
प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से जयपुर में एक और मरीज की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की जयपुर में संख्या बढ़कर 144 हो गई वहीं प्रदेश में इससे मरने वालों की संख्या 331 पहुंच गई।
राज्य में अब तक कोरोना जांच के लिए छह लाख 54 हजार 816 लोगों के सैंपल लिये गये। इनमें छह लाख 36 हजार 216 निगेटिव पाये गये जबकि 4691 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। प्रदेश में अब तक सामने आये 13 हजार 909 कोरोना संक्रमितों में 3988 प्रवासी लोग शामिल है। राज्य में अब तक 2777 एक्टिव मामले हैं। हालांकि प्रदेश में अब तक 10801 मरीज स्वस्थ हो चुके है और 10538 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।