जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 539 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48 हजार 384 पर पहुंच गई जबकि आठ रोगियों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 742 हो गई है।
चिकित्सा विभाग की ओर से सुबह जारी साढ़े दस बजे की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 129 मामले अलवर में मिले जबकि अजमेर में 33, भीलवाड़ा में 62, बीकानेर में एक, चित्तौड़गढ़ में 21, चूरु में 21, दौसा में दो, डूंगरपुर में 18, गंगानगर में 32, हनुमानगढ़ में एक, जयपुर में 56, जालोर में एक, झालावाड़ में तीन, झुंझुनू में 12, कोटा में 90, राजसमंद में चार, टोंक में 18 और उदयपुर में 35 मामले सामने आए हैं।
विभाग के अनुसार कुल 48 हजार 384 संक्रमितों में एक्टिव मामलों में 13 हजार 313 एक्टिव हैं। अब तक कुल 753 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
कोटा में एक और कोरोना रोगी की मौत
कोटा में आज एक और कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी की मृत्यु हो गई। चिकित्सा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस 60 वर्षीय रोगी को गत दो अगस्त को कोटा मेडिकल कॉलेज के संलग्न नए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिसकी कल देर रात्रि को मृत्यु हो गई। यह रोगी पहले से ही डायबिटीज का मरीज था और सांस लेने में तकलीफ के बाद उसे अस्पताल में भर्ती गया करवाया गया था।