जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज सुबह 557 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76 हजार 572 हो गई वहीं सात और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 1012 पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार नये मामलों में सर्वाधिक 75 राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। इसी तरह कोटा में 53, अलवर 49, जोधपुर 47, भीलवाड़ा 42, अजमेर 40, पाली 39, बीकानेर 34, सीकर 33, उदयपुर 31, झालावाड़ 22, भरतपुर 20, गंगानगर एवं नागौर में 18-18, सवाईमाधोपुर एवं हनुमानगढ़ में सात-सात एवं जैसलमेर में चार नए मामले सामने आए।
इससे जोधपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हजार 522 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं। इसी प्रकार जयपुर में संक्रमितों की संख्या 9858, कोटा 4654, अलवर 7286, भीलवाडा 2105, अजमेर 3999, पाली 3844, बीकनेर 4211,, सीकर 2536, उदयपुर 2258, झालावाड़ 1226, भरतपुर 3605, गंगानगर 625, नागौर 2274, सवाईमाधोपुर 462, हनुमानगढ़ 385 एवं जैसलमेर में 340 हो गई।
प्रदेश में जयपुर तीन, अजमेर, बीकानेर, नागौर एवं पाली में एक-एक मरीज की और मौत हो जाने से इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1012 पहुंच गया वहीं जयपुर में इससे मरने वाली की संख्या भी बढ़कर 269, अजमेर में 68, बीकनेर में 71, पाली में 43 एवं नागौर में 42 हो गई।
राज्य में कोरोना की जांच के लिए अब तक 22 लाख 28 हजार 662 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें 21 लाख 48 हजार 920 की जांच नकारात्मक पाई गई। हालांकि अब तक 60 हजार 830 मरीज स्वस्थ हो चुके है और अब 14 हजार 730 एक्टिव मामले है।