जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज 565 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर लगभग 45 हजार पहुंच गई वहीं नौ और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों का आंकड़ा भी 715 पहुंच गया।
चिकित्सा विभाग के अनुसार इन नये मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44 हजार 975 हो गई। राज्य के अजमेर में तीन, जयपुर एवं राजसमंद में दो-दो तथा भरतपुर एवं नागौर में एक-एक कोरोना मरीज की और मृत्यु हो जाने से प्रदेश में मृतकों की संख्या 975 पहुंच गई।
नये मामलों में सर्वाधिक 94 राजधानी जयपुर में सामने आये हैं। इसी तरह कोटा में 80, बाड़मेर 65, अलवर 64, बूंदी 60, सीकर 42, बीकानेर 38, अजमेर 34 तथा नागौर एवं उदयपुर 31-31 नये मामले सामने आये हैं। इसके अलावा नये मामलों में बीस सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 20 जवान भी शामिल हैं। इसके बाद जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5768 पहुंच गई। इसी तरह अजमेर में 2099, अलवर में 4296, बाडमेर 1545, बीकानेर 2146, बूंदी 211, कोटा 2035, नागौर 1512, सीकर 1149 एवं उदयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1365 हो गई।
नये मामलों से बीएसएफ के संक्रमित जवानों की संख्या भी 79 पहुंच गई। हालांकि इनमें 52 पहले ही ठीक हो चुके है। प्रदेश में कोरोना से जयपुर में दो और मरीजों मरीजों की मौत होने से जयपुर में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 202 पहुंच गई। इसी तरह अजमेर में तीन मरीजों के मरने से मृतकों की संख्या 50, भरतपुर में एक की मौत से 54, नागौर में एक मरीज की मौत से 31 तथा राजसमंद में दो मरीजों के मरने से वहां मृतकों की संख्या बढकर सात हो गई।
प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए अब तक 15 लाख 70 हजार 989 सैंपल लिए गए जिनमें 15 लाख 25 हजार 94 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई जबकि 920 की रिपोर्ट आनी शेष है। राज्य में अब तक 31 हजार 458 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 29 हजार 931 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं।