अजमेर/जयपुर। राजस्थान में 57 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही शनिवार को इसकी संख्या बढकर 3636 पहुंच गई। वहीं अजमेर में संक्रमितों का आंकडा यकायक बढकर 207 को छू गया है साथ ही ढाई दिन का झोंपडा निवासी महिला की शुक्रवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 15, उदयपुर में 20, अजमेर में 11, पाली में तीन, चूरू में दो, राजसमंद में दो, कोटा, जालोर, बाडमेर एवं दौसा में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। विभाग के अनुसार इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 103 लोगों की मौत हो गई है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 207, अलवर में 20, बांसवाडा में 66, बांरा एक, बाडमेंर में चार, भरतपुर में 116, भीलवाडा में 43, बीकानेर में 38, चित्तौडगढ में 126, चूरू में 16, दौसा 22, धौलपुर मे 21, डूंगरपुर में नौ, हनुमानगढ में 11, जयपुर में 1160, जैसलमेर में 35, जालोर पांच, झालावाड 47, झुंझुनूं में 42, जोधपुर में 851, बीएसएफ 42, करौली में पांच, कोटा में 233, नागौर में 119, पाली में 58, प्रतापगढ में चार, राजसमंद 15, सवाई माधोपुर में नौ, सिरोही दो, सीकर मे नौ, टोंक में 136, उदयपुर में 99 संक्रमित मरीज सामने आए है।
विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 52 हजार 245 सैंपल लिए जिसमें से 3636 पाॅजिटिव एक लाख 46 हजार 198 नेगेटिव तथा दो हजार 411 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 2021,कोरोना वायरस के मरीज ठीक हुये तथा 1771 मरीजों को अस्पताल से छुट्टि हो चुकी है।