Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 79380 पहुंचा, अब तक 1037 मौत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 79380 पहुंचा, अब तक 1037 मौत

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 79380 पहुंचा, अब तक 1037 मौत

0
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 79380 पहुंचा, अब तक 1037 मौत

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज सुबह छह सौ से अधिक नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 79 हजार को पार गई वहीं सात मरीजों की और मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 1037 पहुंच गया।

चिकित्सा विभाग के अनुसार कोरोना के सुबह 603 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79 हजार 380 हो गई। प्रदेश में जयपुर में दो, अजमेर, बीकानेर, पाली, सीकर एवं टोंक में एक-एक मरीज की और मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 1037 पहुंच गया। इससे जयपुर में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 273 पहुंच गया जबकि अजमेर में मृतकों की संख्या 70, बीकानेर में 73, पाली में 44, सीकर में 18 एवं टोंक में 11 हो गई।

नये मामलों में सर्वाधिक 137 मामले राजधानी जयपुर में सामने आये। इसी तरह कोटा में 77, अलवर 57, जोधपुर 47, झालावाड़ 36,उदयपुर 32, पाली 31, अजमेर 29, बीकानेर एवं नागौर में 26-26, डूंगरपुर 21, बारां एवं बाड़मेर में 16-16, भरतपुर 15, सीकर 12, चित्तौड़गढ़ 11, सवाईमाधोपुर आठ एवं टोंक में छह नए मामले सामने आए।

इससे जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हजार 875 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं। इसी तरह जयपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हजार 397 हो गई। इसी प्रकार अलवर में संक्रमितों का आंकड़ा 7497, अजमेर 4088, बारां 497, बाड़मेर 2213, भरतपुर 3639, बीकानेर 4351, चित्तौड़गढ 825, डूंगरपुर 995, झालावाड़ 1326, कोटा 5011, नागौर 2354, पाली 3929, सवाईमाधोपुर 480, सीकर 2515, टोंक 606 एवं उदयपुर में 2367 पहुंच गया।

प्रदेश में कोरोना की जाचं के लिए अब तक 22 लाख 74 हजार 901 लोगों का सैँपल लिया गया जिनमें 21 लाख 93 हजार 549 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई जबकि 1972 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। हालांकि प्रदेश में अब तक 63 हजार 613 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब 14 हजार 730 एक्टिव मामले हैं।