जयपुर। राजस्थान में रविवार को 611 नए कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 35 हजार 909 हो गई जबकि आठ मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 621 पर पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग से सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सर्वाधिक 150 मामले अलवर में सामने आए हैं, जबकि कोटा में 68, चूरु में 28, नागौर में 49, सीकर में 20, जैसलमेर में एक, प्रतापगढ़ में एक, दौसा में तीन, झुंझुनूं में 14, बारां में 11, बूंदी में 20, अजमेर में 36, झालावाड़ में चार, जालाेर में 11, जयपुर में 37, उदयपुर में 23, बाड़मेर में 28, हनुमानगढ़ में तीन, भरतपुर में 25, गंगानगर में दो और अन्य राज्यों का एक संक्रमित पाए गये हैं। विभाग के अनुसार राज्य में आठ और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 621 हो गया।
अजमेर में 36 नए कोरोना संक्रमित, संख्या बढकर 1517 पहुंची
अजमेर जिले में आज 36 नये कोरोना संक्रमित पोजिटिव मरीजों के मामले सामने आए हैं। चिकित्सा विभा के अनुसार आज आए संक्रमित मरीजों में केकड़ी से 6, बिजयनगर से 3, किशनगढ़ से 2, नसीराबाद से 2 मामलों की पुष्टि हुई है। शेष अजमेर शहर से है।
शहर में 36 पोजिटिव मरीज सामने आने के बाद यह आंकड़ा अजमेर जिले का 1517 तक पहुंच गया है जबकि अधिकृत रूप से अस्पतालों में 34 मरीजों की मृत्यु हुई है। जहां तक अजमेर संभाग का सवाल है आंकड़ों पर नजर डाले तो आज पुष्ट 35909 मामलों में से संभाग के चारों जिलों अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, टोंक से कुल 3543 मरीज सामने आए है यानी कि कोरोना के प्रारंभ से आज तक संभाग में करीब दस फीसदी मरीजों की आंकड़ों में पुष्टि हुई है।
अब यह आंकड़ा 36 हजार की ओर बढ़ने जा रहा है। इस आंकड़ों में अजमेर से 1517, नागौर से 1279, भीलवाड़ा से 485, तथा टोंक से 252 पोजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इस तरह अजमेर पहले पायदान पर और नागौर दूसरे पायदान पर है, भीलवाड़ा तीसरे तथा टोंक चैथे पायदान पर चल रहा है।
बारां में 11 नए कोरोना संक्रमित सामने आए
बारां जिले में रविवार को 11 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 11 और नए मामले जिले में मिले हैं। जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 112 पहुंच गया है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजेन्द्र मीना ने बताया कि रविवार को आई रिपोर्ट में बारां शहर से बारां कोर्ट के दो मुंशी सहित पांच कार्मिक शामिल हैं।
वही केलवाड़ा के चार, सीसवाली का एक व्यक्ति भी कोरोना पाजिटिव मिला है। जिले में जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। संबंधित क्षेत्र में निषेधाज्ञा कर्फ्यू लगाने की तैयारी की शुरू कर दी गई है। उधर, चिकित्सा विभाग ने रेंडम सेंपलिंग बढ़ा दी हैं।
कोटा जेल में 23 और मिले कोरोना मरीज
कोटा की सेंट्रल जेल में आज और 23 कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं।चिकित्सा विभाग की सुबह जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार कोटा जिले में 68 नए कोरोना संक्रमित सामने आए, जिसमें कोटा सेंट्रल जेल के 23 मरीज शामिल हैं जो 19 से 70 वर्ष की आयु वर्ग के हैं। इससे जेल में कोरोना मरीजों की संख्या बढकर लगभग 30 हो गई वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1331 पहुंच गई।
कोटा केंद्रीय जेल में पिछले दिनों पुलिस एक बंदी को प्रोडक्शन वारंट के जरिए पुलिस नयापुरा थाने लाई थी जहां उसकी जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद नयापुरा थाने और कोटा सेंट्रल जेल में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों से मिलने का तांता लग गया जो अभी तक थमने का नाम ही नहीं ले रहा।
नए कोरोना रोगियों में संजय गांधी नगर, बोरखेड़ा, विज्ञाननगर केशवपुरा का भी एक-एक रोगी शामिल है। इसके अलावा संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय एमबीएस हॉस्पिटल में एक 40 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है। कोटा में अब तक 869 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा 858 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी हैं।