अजमेर/जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 632 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20164 पहुंच गई जबकि नौ संक्रमितों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 456 हो गई है।
निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से आज रात्रि प्राप्त जांच रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक नए मामले प्रतापगढ़ में 65 आए। जोधपुर और बीकानेर में 57-57, जयपुर और अलवर में 47-47, पाली में 46, जालौर में 41, राजसमंद में 37, भरतपुर में 34, अजमेर में 31, नगौर में 30, धौलपुर में 28, सिरोही में 27, झुंझुनूं में 15, सीकर में 12, उदयपुर में 10, कोटा में आठ, बाड़मेर और दौसा में सात-सात, चूरू में पांच, बारां में चार, भीलवाड़ा, झालावाड़ और टोंक में तीन-तीन, करौली और हनुमानगढ़ मे दो-दो, डूंगरपुर में एक तथा अन्य राज्य से तीन लोग नया कोरोना संक्रमित सामने आया है।
राज्य में रविवार को नौ संक्रमित लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जोधपुर में छह, बीकानेर, कोटा और उदयपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढकर 456 पहुंच गई है।
राज्य में आठ लाख 89 355 सैंपल लिए गए जिसमें से 20146 पाॅजिटिव आये वहीं आठ लाख 65 हजार 371 नेगेटिव आये जबकि 4228 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है तथा 3640 ऐक्टिव मामले हैं।
अजमेर में 28 कोरोना संक्रमित मिले
अजमेर के तीर्थराज पुष्कर के ग्रामीण अंचल में आज एक ही परिवार के 13 सदस्यों सहित 28 कोरोना संक्रमित मिले हैं। पुष्कर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि पोजिटिव मरीजों को अजमेर भेजा जा रहा है। पुष्कर के जमनीकुंड क्षेत्र में एक विवाह समारोह से जुड़े एक ही परिवार के 13 लोगों के पोजिटिव आ जाने के बाद पुष्कर में हड़कंप मच गया।
प्रशासन व पुलिस के साथ साथ चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र को युद्धस्तर पर सैनेटाइज किया जा रहा है। पुलिस महकमे से वृत्ताधिकारी विनोद कुमार तथा थाना अधिकारी राजेश मीणा भी क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं और कंटेनमेंट जोन का दायरा बढ़ाया जा रहा है। इससे पहले सुबह अजमेर, ब्यावर, सरवाड़, नसीराबाद में कुल पंद्रह नए पोजिटिव मामले सामने आए थे।