जयपुर। राजस्थान में 66 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद मंगलवार को इसकी संख्या बढकर 3127 पहुंच गई तथा पांच लोगों की मौत हो गई है।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 19, जोधपुर में 23, चित्तौड़गढ़ में नौ, टोंक में दो, कोटा में नौ, भीलवाडा दो अजमेर एवं भरतपुर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
विभाग के अनुसार आज जयपुर में पांच लोगों की मौत हो गई तथा राज्य में इन जानलेवा विषाणु से मृतकों की संख्या बढकर 82 हो गई है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 173, अलवर में 12, बांसवाडा में 66, बारां एक, बाडमेर में तीन, भरतपुर में 115, भीलवाडा में 39, बीकानेर में 38, चित्तौडगढ में 99, चूरू में 14, दौसा 21, धौलपुर में 15, डूंगरपुर में सात, हनुमानगढ में 11, जयपुर में 1041, जैसलमेर में 35, झालावाड 41, झुंझुनूं में 42, जोधपुर में 744, करौली में तीन, कोटा में 221, नागौर में 119, पाली में 28, प्रतापगढ में चार, राजसमंद चार, सवाई माधोपुर में आठ, सीकर मे सात, टोंक में 136, उदयपुर में 15 पाॅजिटिव मरीज सामने आए है।
विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 29 हजार 258 सैंपल लिए जिसमें से 3127 पाॅजिटिव एक लाख 22 हजार 513 नेगेटिव तथा तीन हजार 729 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में कोरोना संक्रमितों की संख्या सौ पहुंची
चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना के हाॅट स्पाॅट बने निम्बाहेड़ा में आज नौ संक्रमित सामने आने के बाद वहां मरीजों की संख्या सौ पार पहुंच गई।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में नौ मरीजों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या एक सौ हो गई है जिनमें से सर्वप्रथम संक्रमित पाए गये मरीज की मौत हो चुकी है। निम्बाहेड़ा के बिगड़ते हालातों को देखते हुए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने वहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और पाॅजिटिव पाए गये मरीजों के सम्पर्क में आने वालों का पता लगा उनकी सेम्पलिंग की जा रही है।
इधर निम्बाहेड़ा में विकराल स्थिति को देखते हुए जिला मुख्यालय के व्यापार संघों ने कल ही प्रशासन से मिलकर लिखित में दिया है कि शहर में कर्फ्यू लगाया जाए क्योंकि कुछ व्यापारी और लोग लाॅकडाउन को नहीं मान रहे हैं जिससे कभी भी यहां कोरोना पांव पसार सकता है। इसके विपरीत जिले के दर्जन भर गांवों जिनमें कुछ बड़ी पंचायतें हैं वहां लोगों ने लाॅकडाउन तक स्वैच्छिक कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है।
यह भी पढें
अजमेर : शाम 7 से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलने पर प्रतिबंध
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3127 पहुंची, पांच की मौत
श्रीगंगानगर में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवती के साथ रेप
चूरू में एनआरआई की पत्नी का पीहर में अपहरण कर गैंगरेप
अजमेर : केकडी में शराब से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल
अजमेर : घर में घुसकर चोरी करने वाले दो युवक अरेस्ट
लॉकडाउन के कारण अजमेर में फंसे श्रमिक, पर्यटक और तीर्थयात्री कोलकाता पहुंचे
श्रीगंगानगर : नाबालिग भतीजी से रेप के आरोप में चाचा अरेस्ट
हनुमानगढ में युवक का शव मकान में बने कुंड में मिला
इंस्टाग्राम पर ‘ब्वॉयज लॉकर रुम’ ग्रुप बनाकर गंदी बात, युवक अरेस्ट
बॉल पर लगाने को लार की जगह लेने के लिए तैयार हो रहा है वैक्स