जयपुर। राजस्थान में शनिवार को कोरोना संक्रमण 686 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59 हजार 378 हो गई जबकि 13 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 859 हो गया।
चिकित्सा विभाग के अनुसार सर्वाधिक 80 मामले अलवर जिले में आए हैं जबकि जोधपुर में 56, बीकानेर 70, उदयपुर में 20, नागौर में 20, सीकर में 30, राजसमंद में 60, झालावाड़ में 51, अजमेर में 39, जालोर में 17, जैसलमेर में 14, धौलपुर में 50, सिरोही में 20, भीलवाड़ा में 36, टोंक में 16, चूरु में 10, भरतपुर में 36 और कोटा में 61 संक्रमित मिले हैं। चिकित्सा विभाग मुताबिक कुल 59 हजार 378 संक्रमितों में 14 हजार 462 एक्टिव मामले हैं।
कोटा में दो कैदियों सहित 25 कोरोना संक्रमित मिले
कोटा में आज 25 नए कोरोना वायरस संक्रमित रोगी मिले हैं जिनमें कोटा सेंट्रल जेल के दो बंदी भी शामिल हैं। चिकित्सा विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कोटा मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी लैब की ओर से सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार कुन्हाड़ी, जेपी कॉलोनी, कोटडी, बजरंग नगर, इंद्र विहार, विज्ञान नगर में 1-1 और जिले के रामगंज मंडी के पारस नगर और सांगोद के देवली कस्बे से भी 1-1 रोगी मिले जबकि कोटा के कंसुआ, सेंट्रल जेल आदित्य नगर (मोडक), कैथून में दो- दो कोरोना वायरस संक्रमित रोगी मिले हैं।
इनके अलावा कोटा संभाग के बूंदी से 35 जबकि सबसे अधिक रोगी बारां जिले से 54 कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा के एक मरीज की कोटा में की गई जांच में वह भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।