जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 716 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96 हजार 452 हो गयी है।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार सात और संक्रमितों की मौत हो गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1185 पर पहुंच गया।
नये मामलों में सर्वाधिक मामले जयपुर में 129 और जोधपुर में 111 पाये गये जबकि अजमेर में 25, अलवर में 34, बांसवाड़ा में 11, बारां में 14, बाड़मेर में आठ, भरतपुर में 12, भीलवाड़ा में 27, बीकानेर में 26, बूंदी में नौ, चित्तौड़गढ़ में 16, चुरु में 15, दौसा में चार, धौलपुर में 22, डूंगरपुर में 10, गंगानगर में 19, हनुमानगढ़ में 18, जालोर में 13, झालावाड़ में 36, झुंझुनू में दो, कोटा में 47, नागौर में 32, पाली में 25, प्रतापगढ़ में 10, राजसमंद में तीन, सवाई माधाेपुर में आठ, सिरोही में 11, टोंक में छह, और उदयपुर में 13 संक्रमित पाये गये हैं।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि अब तक कुल 25 लाख 42 हजार 632 सैंपल लिये गये जिनमें 96 हजार 452 पोजिटिव पाये गये, जबकि एक्टिव मामले 15 हजार 807 हैं।