जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 716 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 21 हजार 404 हो गई जबकि 11 और मरीजों की मृत्यु होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 472 हो गई है।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक नए मामले जोधपुर में 183, बीकानेर में 112, राजधानी जयपुर में 71, बाडमेर में 47, नागौर में 45, अलवर में 39, जालोर में 37, सिरोही में 30, सीकर में 25, हनुमानगढ में 23, भरतपुर में 18, अजमेर में 15, धौलपुर में 12, डूंगरपुर एवं पाली में नौ-नौ, कोटा में आठ, झूंझुनूं में पांच, श्रीगंगानगर में चार, सवाई माधोपुर, उदयपुर में तीन-तीन, चूरू, दौसा एवं राजसमंद में दौ-दो, बांसवाडा, बूंदी, जैसलमेर एवं टोंक में एक-एक तथा अन्य राज्य से छह नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
सूत्रों ने बताया कि राज्य में अब तक अजमेर में 642, अलवर में 797, बांसवाड़ा में 100, बारां में 71, बाड़मेर में 514, भरतपुर में 1852, भीलवाड़ा में 272, बीकानेर 630, बूंदी में 16, चित्तौड़गढ़ में 211, चुरू में 338, दौसा में 184, धौलपुर में 791, डूंगरपुर में 478, श्रीगंगानगर में 64, हनुमानगढ 110, जयपुर में 3644, जैसलमेर में 116, जालोर में 487, झालावाड़ में 378, झुंझुनूं में 415, जोधपुर में 3213, कोटा में 753, नागौर में 791, पाली में 1303, प्रतापगढ़ में 139, राजसमंद 319, सवाई माधोपुर में 116, सीकर में 658, सिरोही में 620, टोंक में 209, उदयपुर में 795, अन्य राज्यों से 145 संक्रमित हैं।
राज्य में अब तक नौ लाख 40 हजार 758 लोगों के सैंपल लिए गए जिसमें से 21 हजार 404 पाॅजिटिव आये वहीं नौ लाख 15 हजार 326 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव सामने आई है। इसके अलावा 4020 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है वही 4357 मामले एक्टिव हालात में है।