जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जारी है और आज सुबह इसके 728 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या लगभग 95 हजार पहुंच गई वहीं सात मरीजों की और मौत होने से इससे मरने वालों का आंकड़ा भी 1171 पहुंच गया।
चिकित्सा विभाग के अनुसार इन नये मामलों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94 हजार 854 पहुंच गई। नए मामलों में सर्वाधिक 101 मामले जयपुर जिले में सामने आए हैं।
इसके अलावा कोटा में 89, जोधपुर 70, अजमेर 54, अलवर 43, बीकानेर 32, हनुमानगढ़ 31, जालोर 25, पाली 24, बाडमेर एवं झालावाड़ में 23-23, बूंदी एवं राजसमंद में 21-21, सवाईमाधोपुर 19, नागौर, बारां एवं चित्तौड़गढ़ में 17-17, धौलपुर एवं प्रतापगढ़ में 12-12, गंगानगर में नौ, उदयपुर एवं बासंवाड़ा में आठ-आठ, भरतपुर एवं डूंगरपुर में सात-सात, सिरोही छह एवं चूरु में पांच नए मामले सामने आए।
जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार 779 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं। इसी तरह जयपुर में 13 हजार 462, अलवर 8579, अजमेर 4884, कोटा 6800 एवं भरतपुर 3838 एवं धौलपुर में 2430 पहुंच गई। इसके अलावा प्रदेश में अब तक उदयपुर में 2614, बाड़मेर 2417, भीलवाड़ा 2405, बीकानेर 4981, बूंदी 847, चित्तौड़गढ़ 1125, चूरू 1141, दौसा 661, डूंगरपुर 1199, गंगानगर 779, हनुमानगढ़ 488, जैसलमेर 524 जालौर 1420, झालावाड़ 1986, झुंझुनूं 1159, करौली 666, नागौर 2638, पाली 4400, प्रतापगढ़ 556, राजसमंद 1359, सवाईमाधोपुर में 633, सीकर 2891, सिरोही 1430, टोंक 783, बारां 890 एवं बांसवाड़ा 767 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं।
प्रदेश में जयपुर में दो, भीलवाड़ा, बीकानेर, डूंगरपुर, सीकर एवं सिरोही में एक-एक मरीज की और मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1171 हो गया। इससे जयपुर में मृतकों की संख्या 291 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं।
राज्य में कोरोना की जांच के लिए अब तक 25 लाख 13 हजार 910 सैंपल लिये गये जिनमें 24 लाख 17 हजार 75 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक मिली जबकि 1981 लोगों की अभी रिपोर्ट आनी शेष हैं। हालांकि राज्य में अब तक 77 हजार 922 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इनमें 76 हजार 624 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य में अब 15 हजार 761 सक्रिय मामले हैं।