जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज सुबह 738 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या लगभग 87 हजार पहुंच गई और सात मरीजों की और मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 1100 को पार गया।
चिकित्सा विभाग के अनुसार इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 86 हजार 965 पहुंच गई। जयपुर में दो, अजमेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ एवं सिरोही में एक-एक कोरोना मरीजों की और मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 1102 पहुंच गया।
नए मामलों में सर्वाधिक 148 मामले राजधानी जयपुर में सामने आये जबकि जोधपुर में 111, कोटा 107, बीकानेर 30, अलवर 31, अजमेर 37, झालावाड़ 25, बांसवाड़ा 31, चुरु एवं सीकर 13-13, झुंझुनूं, बारां एवं पाली में 22-22, सवाईमाधोपुर 19, राजसमंद 17, प्रतापगढ़ 14, बूंदी 12, बाडमेर एवं भरतपुर में आठ-आठ एवं चित्तौड़गढ़ 11, नागौर 10, सिरोही एवं भीलवाड़ा में छह-छह, टोंक में पांच एवं उदयपुर में चार नये मामले सामने आए।
इससे जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हजार 741 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं। इसी तरह जयपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हजार 969 हो गई। इसी तरह अलवर में 8011, अजमेर 4405, बांसवाड़ा 666, बारां 693, बाडमेर 3204, भरतपुर 3736, बीकानेर 4667, बूंदी 656, चित्तौड़गढ 954, झालावाड़ 1713, चुरु 1065, कोटा 5923, नागौर 2467, सीकर 2664, सिरोही 1355, पाली 1022, टोंक 722, प्रतापगढ 512, राजसमंद 1235, एवं उदयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2521 पहुंच गई।
प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए अब तक 23 लाख 92 हजार 144 लोगों का सैंपल लिया गया जिनमें 23 लाख दो हजार 972 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई जबकि 2207 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। हालांकि प्रदेश में अब तक 71 हजार 249 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब 13 हजार 912 एक्टिव मामले हैं।