जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रही है और आज सुबह इसके 740 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 98 हजार को पार गई वहीं सात मरीजों की और मौत होने से इससे मरने वालों का आंकड़ा भी लगभ बारह सौ पहुंच गया।
चिकित्सा विभाग के अनुसार इन नए मामलों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98 हजार 116 पहुंच गई। नए मामलों में सर्वाधिक 115 मामले जयपुर जिले में सामने आये हैं। इसके अलावा जोधपुर 89, अलवर 82, अजमेर 66, बीकानेर 51, कोटा 47, नागौर 32, चित्तौड़गढ 29, सीकर 28, राजसमंद 24, पाली 21, गंगानगर 20, हनुमानगढ़ एवं उदयपुर में 18-18, डूंगरपुर 16, जालोर एवं झालावाड़ में 14-14, भरतपुर एवं झंझुनूं में 12-12, सिरोही एवं बांसवाड़ा मे 11-11 नए मामले सामने आए।
इससे जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 हजार 338 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं। इसी तरह जयपुर में 14 हजार 116, अलवर 8759, अजमेर 5033, कोटा 7114 एवं भरतपुर 3889 उदयपुर में 2666, बीकानेर 5105, चित्तौड़गढ़ 1210, डूंगरपुर 1245, गंगानगर 846, हनुमानगढ़ 532, जालौर 1455, झालावाड़ 2062, झुंझुनूं 1198, नागौर 2729, पाली 4480, राजसमंद 1396, सीकर 2990, सिरोही 1485, बारां 951 एवं बांसवाड़ा 818 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं।
बीकानेर में दो, जयपुर, अजमेर, राजसमंद, सीकर एवं उदयपुर में एक-एक और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 1199 पहुंच गई। इससे जयपुर में मृतकों की संख्या बढ़कर 295 पहुंच गई जबकि बीकानेर में इनकी संख्या 89, अजमेर में 82, उदयपुर में 33, सीकर में 22 एवं राजसमंद में 17 हो गई।
राज्य में कोरोना की जांच के लिए अब तक 25 लाख 72 हजार 191 सैंपल लिए गए जिनमें 24 लाख 72 हजार 374 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक मिली जबकि 1701 लोगों की अभी रिपोर्ट आनी शेष हैं। हालांकि राज्य में अब तक 80 हजार 490 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इनमें 79 हजार 222 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य में अब 16 हजार 427 सक्रिय मामले हैं।