जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमित के आज 76 नए मामले सामने आये, जिससे कोरोना स्रंक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 हजार 85 पहुंच गई।
स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा गरूवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार नए मामलों में सर्वाधिक राजधानी जयपुर में 14, अलवर में 13, कोटा में नौ, बाडमेर में सात, धौलपुर में छह डूंगरपुर में पांच, दौसा में चार, हनुमानगढ में तीन, भरतपुर, बीकानेर झुंझुनूं में दो-दो, अजमेर, झालावाड, नागौर, उदयपुर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मामला सामने आया है।
सूत्रों ने बताया कि आज सुबह आई रिपोर्ट में किसी के मौत की सूचना नहीं है। राज्य में कोरोना संक्रमित से अब तक 375 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना जांच के लिए सात लाख 26 हजार 77 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें सात लाख छह हजार 363 नेगेटिव मिले जबकि 3905 की रिपोर्ट अभी आनी शेष हैं। अब तक 12 हजार 424 मरीज स्वस्थ हो चुके है तथा इनमें 12 हजार 178 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। प्रदेश में अब 3013 एक्टिव मामले हैं।
अलवर में पूरा परिवार कोरोना संक्रमित
अलवर की गुरुनानक कॉलोनी में गुरुवार को पूरे परिवार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।चिकित्सा विभाग के सूत्रों ने बताया कि तीन दिन पहले जयपुर जाकर आया व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला था। उसके बाद परिवार में व्यक्ति की मां, पत्नी व दो बच्चों की कोरोना जांच भी पॉजिटिव मिली है। इस तरह परिवार के पांचों सदस्य पॉजिटिव हो गए। जिले में कोरोना की चेन के कारण अब संक्रमितों का आंकड़ा 402 पहुंच गया है।
सूत्रों ने बताया कि 13 नए पॉजिटिव में सबसे अधिक सात मरीज अलवर शहर के हैं। इनमें गुरुनानाक कॉलोनी के चार, सूर्य नगर, स्कीम दस, शिवाजीपार्क एवं हसन खां मेवात नगर से एक-एक पॉजिटिव आया है। इनके अलावा 6 पॉजिटिव भिवाड़ी के टपूकड़ा हैं। चिकित्सकों ने बताया कि गुरुनानक कॉलोनी के आए पॉजिटिव में लक्षण नहीं हैं। इस परिवार के प्रथम पॉजिटिव व्यक्ति की जयपुर में जांच हुई और अब वहीं इलाज जारी है।