जयपुर। राजस्थान में 76 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने आने केे साथ ही शनिवार को इसकी संख्या बढकर 3655 पहुंच गई। अजमेर में एक ही दिन में 13 मरीजों की जांच रिपोर्ट पोजिटिव आई है।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 20, उदयपुर में 23, अजमेर में 13, जोधपुर में छह, पाली में चार, चूरू में दो, राजसमंद में दो, जालोर में तीन, कोटा, बाडमेर एवं दौसा में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। विभाग के अनुसार इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 103 लोगों की मौत हो गई है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 209, अलवर में 20, बांसवाडा में 66, बारां एक, बाडमेर में चार, भरतपुर में 116, भीलवाडा में 43, बीकानेर में 38, चित्तौडगढ में 126, चूरू में 16, दौसा 22, धौलपुर में 21, डूंगरपुर में नौ, हनुमानगढ में 11, जयपुर में 1165, जैसलमेर में 35, जालोर सात, झालावाड 47, झुंझुनूं में 42, जोधपुर में 857, बीएसएफ 42, करौली में पांच, कोटा में 233, नागौर में 119, पाली में 59, प्रतापगढ में चार, राजसमंद 15, सवाई माधोपुर में नौ, सिरोही दो, सीकर मे नौ, टोंक में 136, उदयपुर में 102 संक्रमित मरीज सामने आए है।
विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 59 हजार 157 सैंपल लिए जिसमें से 3655 पाॅजिटिव एक लाख 52 हजार 296 नेगेटिव तथा तीन हजार 206 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 2021,कोरोना वायरस के मरीज ठीक हुए तथा 1771 मरीजों को अस्पताल से छुट्टि हो चुकी है।
झुंझुनूं में 11 मई से शुरू होगा तीसरे चरण का सर्वे
झुंझुनू जिले में अन्य राज्यों से आए लोगों में कोरोना का कोई मरीज न हो इस उद्देश्य से 11 मई से जिले में तीसरे चरण का सर्वे शुरू किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ प्रतापसिंह दूतड़ ने बताया कि जिले में बहुत से लोग अन्य राज्यों से आ रहे हैं वैसे तो सभी को जिले की सीमाओं पर स्क्रीनिंग की जा रही हैं, लेकिन कुछ लोग स्क्रीनिंग से बचने के उद्देश्य से मुख्य मार्गो को छोड़ अन्य रास्तो से भी घर पहुंच सकते ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि एक बार फिर से जिले में सर्वे करवाया जाए जिससे समय रहते कोरोना संदिग्धों की पहचान कर सेम्पलिंग करवाई जा सके।
इसलिए अन्य राज्यों से आने वाले लोगों में मौसमी बीमारियों मलेरिया, स्वाइन फ्लू, बुखार व कोरोना को लेकर सर्वे किया जाएगा। इसके लिए एक हजार चार सौ 74 टीम के साथ चार हजार पांच सौ कर्मियों को फील्ड में उतारा जाएगा। डॉ दूतड़ ने बताया कि शनिवार को जिला स्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इसकी ट्रेनिंग दी गईं।
यह भी पढें
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र केकडी में कोरोना पाॅजिटिव ने दी दस्तक
राजस्थान में 76 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या 3655 पहुंची
टोंक MP सुखबीर सिंह और MLA कन्हैय्या लाल सहित 16 के खिलाफ केस दर्ज
अजमेर : कोरोना पाॅजिटिव गर्भवती महिला की JLN अस्पताल में डिलेवरी
मुख्यमंत्री गहलोत के क्षेत्र में भी असफल, सरकार करे आत्मविश्लेषण : शेखावत
निम्बाहेड़ा में संक्रमित की संख्या बढकर 134, केंद्रीय दल ने किया दौरा
अमित शाह के स्वास्थ्य संबंधी फर्जी ट्विटर संदेश, सायबर पुलिस ने 4 को पकडा
केकडी में मनिहारी की दुकान में भीषण आग से लाखों का नुकसान
सिरोही : व्यापारी नेताओं की घोषणा, बाजार बन्दी के फरमान से लोग परेशान
गैंगरेप आरोपियों की मेडिकल जांच कराने पहुंची पुलिस की डाक्टरों से भिडंत
लगातार तीसरे दिन सामने आया पॉजिटिव केस, सिरोही में तीसरा केस डिटेक्ट
राजस्थान : पाकिस्तान की सीमा से टिड्डीयों का हमला तेज
रेलवे ट्रैक पर नहीं सोने के कारण बच गई चार श्रमिकों की जान