जयपुर। राजस्थान में 90 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही गुरूवार को इसकी संख्या बढकर 4418 पहुंच गई वहीं मृतको की संख्या बढकर 122 हो गई है।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 16, उदयपुर में 25, नागौर 16, जोधुपर आठ, जालोर दो, सीकर सात, अजमेर छह, राजसमंद में तीन, चूरू में चार, अलवर, करौली एवं कोटा में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
विभाग के अनुसार आज जयपुर के रामगंज क्षेत्र निवासी 63 वर्षीय एवं उत्तर प्रदेश में आगरा निवासी दो माह के बच्चे की मौत हो गई। यह दोनो मरीज जयपुर के एसएमएस हाॅस्पिटल में भर्ती थे। राज्य में इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 122 लोगों की मौत हो गई है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 241, अलवर में 33, बांसवाडा में 68, बारां तीन, बाडमेर में आठ, भरतपुर में 121, भीलवाडा में 43, बीकानेर में 40, चित्तौडगढ में 142, चूरू में 31, दौसा 28, धौलपुर में 24, डूंगरपुर में 13, हनुमानगढ में 12, जयपुर में 1358, जैसलमेर में 41, जालोर में 44, झालावाड 47, झुंझुनूं में 47, जोधपुर में 927, बीएसएफ 42, करौली में आठ कोटा में 270, नागौर में 155, पाली में 95, प्रतापगढ में चार, राजसमंद 29, सवाई माधोपुर में 16, सिरोही 11, सीकर में 15, टोंक में 144, उदयपुर में 282 संक्रमित मरीज सामने आए है।
विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 94 हजार 683 सैंपल लिए जिसमें से 4418 पाॅजिटिव एक लाख 86 हजार 123 नेगेटिव तथा चार हजार 164 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 2137 और कर्नाटक में 950 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 47 और 33 हो गई है। वहीं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 971 हो गई है और 11 लोगों की मृत्यु हुई है।
पंजाब में 32, हरियाणा में 11 और बिहार में सात, केरल में चार, झारखंड, चंडीगढ़ और ओडिशा में तीन-तीन, हिमाचल प्रदेश और असम में दो-दो तथा मेघालय, पुड्डचेरी और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की इस महामारी से मौत हुई है।