जयपुर। राजस्थान में 91 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 4838 पहुंच गई। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 55 उदयपुर में नौ, डूंगरपुर में 21, सिरोही में दो, कोटा, भरतपुर, झुंझुनूं और अजमेर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
विभाग के अनुसार राज्य में इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 125 लोगों की मौत हो गई है। अब तक अजमेर में 248, अलवर में 33, बांसवाडा में 68, बारां में चार, बाडमेर में 17, भरतपुर में 123, भीलवाडा में 43, बीकानेर में 41, चित्तौडगढ में 151, चूरू में 33, दौसा 32, धौलपुर में 24, डूंगरपुर में 36, हनुमानगढ में 14, जयपुर में 1440, जैसलमेर में 47, जालोर में 69, झालावाड 48, झुंझुनूं में 54, जोधपुर में 986, बीएसएफ 48, करौली में नौ, कोटा में 319, नागौर में 158, पाली में 113, प्रतापगढ में चार, राजसमंद 33, सवाई माधोपुर में 16, सिरोही 24, सीकर मे 22, टोंक में 144, उदयपुर में 363 संक्रमित मरीज सामने आए है।
विभाग के अनुसार अब तक दो लाख 12 हजार 317 सैंपल लिए जिसमें से 4838 पाॅजिटिव दो लाख तीन हजार 770 नेगेटिव तथा 38000 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
यह भी पढें
श्रीराम को काल्पनिक कहने वाली कांग्रेस की दृष्टि मंदिरों के स्वर्णाभूषण पर?
औरैया में भीषण सड़क हादसा,24 प्रवासी मजदूरों की मौत, 35 घायल
देरी से EPF जमा कराने वाले संस्थानों पर नहीं लगेगा जुर्माना
पानी और खून साथ नहीं बह सकते : चिनाब नदी के प्रवाह पर पाक को शेखावत की खरी-खरी
एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले के लिए क्वारेंटाइन अनिवार्य नहीं
निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए अभिभावकों की आय सीमा होगी ढाई लाख