जयपुर। राजस्थान में रविवार को अब तक के सबसे अधिक 934 नये संक्रमित मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 29 हजार 434 पर पहुंच गया, जबकि छह मरीजों के मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 559 हो गई।
चिकित्सा विभाग की रात में जारी रिपोर्ट के अनुसार जोधपुर कोराेना का प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा है। यहां आज 126 मामले सामने आए, जबकि अजमेर में 84, अलवर में 52, बांसवाड़ा में तीन, बारां में एक, बाड़मेर में 71, भरतपुर में 40, भीलवाड़ा में दो, बीकानेर में 72, चित्तौड़गढ़ में तीन, चूरु में 21, दौसा में दो, धौलपुर में 104, डूंगरपुर में पांच, हनुमानगढ़ में 11, जयपुर में 38, जालौर में 70, झालावाड़ में 11, झुंझुनूं में तीन, करौली में 24, कोटा में 42, नागौर में 12, पाली में 71, प्रतापगढ़ में दो, राजसमंद में 19, सवाई माधोपुर में 11, सीकर में छह, टोंक एक, उदयपुर में 19 और अन्य राज्यों के आठ संक्रमित पाए गए।
विभाग के अनुसार अब तक 12 लाख 31 हजार 760 सैंपल लिए गए जिनमें 11 लाख 95 हजार 328 की रिपोर्ट नकारात्मक मिली जबकि 6998 की रिपोर्ट अभी आनी है। संक्रमितों में 7145 एक्टिव मामले हैं।
जैसलमेर में 13 नए केस, 5 सेना के जवान शामिल
जैसलमेर में रविवार को 13 नए कोरोना पाज़िटिव मामले सामने आए जिसमें पांच सेना के जवान शामिल हैं। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 139 हो गई है। सूत्रों के अनुसार शहर सहित झाबरा, रामगढ़, मंडाई, रामदेवरा व पोकरण में पॉजिटिव केस सामने आए है। जानकारी के अनुसार जैसलमेर शहर में 2, पोकरण में 3, रामदेवरा में 5 व रामगढ़, झाबरा तथा मंडाई में 1-1 पॉजिटिव केस सामने आए है।
रामदेवरा क्षेत्र में आये पांचो कॉरेना पोजेटिव सेना के जवान है। इसके बाद प्रशासन अब इनकी ट्रेवल हिस्ट्री जुटाने में लग गया है। इसके साथ ही इन जगहों पर कर्फ्यू लगाने की तैयारी भी की जा रही है। इसके साथ ही जैसलमेर के गांधी कॉलोनी जो पॉजिटिव आया है।
जैसलमेर में 13 नए केस, 5 सेना के जवान शामिल
जैसलमेर में रविवार को 13 नए कोरोना पाज़िटिव मामले सामने आए जिसमें पांच सेना के जवान शामिल हैं। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 139 हो गई है। सूत्रों के अनुसार शहर सहित झाबरा, रामगढ़, मंडाई, रामदेवरा व पोकरण में पॉजिटिव केस सामने आए है। जानकारी के अनुसार जैसलमेर शहर में 2, पोकरण में 3, रामदेवरा में 5 व रामगढ़, झाबरा तथा मंडाई में 1-1 पॉजिटिव केस सामने आए है।
रामदेवरा क्षेत्र में आये पांचो कॉरेना पोजेटिव सेना के जवान है। इसके बाद प्रशासन अब इनकी ट्रेवल हिस्ट्री जुटाने में लग गया है। इसके साथ ही इन जगहों पर कर्फ्यू लगाने की तैयारी भी की जा रही है। इसके साथ ही जैसलमेर के गांधी कॉलोनी जो पॉजिटिव आया है।