जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 95 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर सोमवार को 24 हजार 487 हो गई जबकि चार संक्रमितों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 514 पर पहुंच गई है।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 39 नये मामले जयपुर में आए हैं, जबकि अजमेर में दो, अलवर में 19, कोटा में आठ, झुंझुनूं में एक, झालावाड़ में दो, भरतपुर में एक, गंगानगर में पांच, हनुमानगढ़ में एक, राजसमंद में नौ और दौसा में आठ मामले सामने आए हैं।
चिकित्सा विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 10 लाख 54 हजार 80 सैम्पल लिए गए जिनमें 24 हजार 487 पोजिटिव और 10 लाख 24 हजार 895 निगेटिव हैं। इनमें 5735 एक्टिव मामले हैं।