जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बुधवार को 961 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हजार 334 पहुंच गई वहीं छह और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 583 हो गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार नए मामलों में सर्वाधिक जोधपुर में 212, अलवर में 180, जयपुर में 85, बीकानेर में 59, अजमेर में 48, जालोर में 37, पाली में 39, भरतपुर में 38, बाडमेर में 36, उदयपुर में 34, सिरेाही में 14, सीकर में 11, धौलपुर में 32, नागौर में 23, कोटा में 21, झालावाड 14, जैसलमेर में 13, हनुमानगढ में 10, झुंझुनूं एवं चूरू में आठ-आठ, दौसा एवं राजसमंद में सात-सात, करौली मे छह, बांसवाडा एवं डूंगरपुर में दो-दो, बारां एवं चित्तौडगढ में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मामले सामने आया है।
राज्य में आज छह और संक्रमितों की मौत हो जाने के बाद इससे मरने वालों की संख्या बढमर 583 हो गई है।
प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए अब तक 12 लाख 98 हजार 218 सैंपल लिए गए जिनमें 12 लाख 59 हजार 602 की रिपोर्ट नकारात्मक मिली जबकि 6282 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। राज्य में अब तक 22 हजार 889 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इनमें 22 हजार 73 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब 8387 एक्टिव मामले हैं।