जयपुर। राजस्थान में 97 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद मंगलवार को इसकी संख्या बढकर 3135 पहुंच गई तथा बारह लोगों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 25, जोधपुर में 41, अजमेर में पांच, चित्तौडगढ में नौ, टोंक में दो, कोटा में नौ, भीलवाडा दो, भरतपुर, अलवर, झालावाड एवं राजसमंद में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
इस राज्य में मंगलवार को बारह व्यक्तियों की मौत हो गई जिसमें जयपुर के छह, जोधपुर के तीन, कोटा के तीन व्यक्ति शामिल है। राज्य में इन जानलेवा विषाणु से अब तक मृतकों की संख्या बढकर 89 हो गई है।
विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 29 हजार 258 सैंपल लिए जिसमें से 3135 पाॅजिटिव एक लाख 22 हजार 513 नेगेटिव तथा तीन हजार 729 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
यह भी पढें
अजमेर : शाम 7 से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलने पर प्रतिबंध
श्रीगंगानगर में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवती के साथ रेप
चूरू में एनआरआई की पत्नी का पीहर में अपहरण कर गैंगरेप
अजमेर : केकडी में शराब से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल
अजमेर : घर में घुसकर चोरी करने वाले दो युवक अरेस्ट
लॉकडाउन के कारण अजमेर में फंसे श्रमिक, पर्यटक और तीर्थयात्री कोलकाता पहुंचे
श्रीगंगानगर : नाबालिग भतीजी से रेप के आरोप में चाचा अरेस्ट
हनुमानगढ में युवक का शव मकान में बने कुंड में मिला
इंस्टाग्राम पर ‘ब्वॉयज लॉकर रुम’ ग्रुप बनाकर गंदी बात, युवक अरेस्ट
बॉल पर लगाने को लार की जगह लेने के लिए तैयार हो रहा है वैक्स