जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के 983 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 31 हजार 373 पहुंच गई वहीं नौ संक्रमितों की और मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 577 हो गई।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से मंगलवार रात्रि जारी जांच रिपोर्ट में नये मामलों में सर्वाधिक 111मामलें जोधपुर में आये जबकि अलवर जिले में 106 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा जालोर में 69, नागौर 56, अजमेर 67, सिरोही 32, जयपुर में 41, सीकर में 44, बाडमेर में 46, भीलवाडा में 51, कोटा में 53, पाली में 54, टोंक में 19, राजसमंद में 14, डूंगरपुर में 10, करौली में 11, उदयपुर में सात, झालावाड मे छह, चूरू में पांच, सवाई माधोपुर एवं चित्तौडगढ में चार-चार, अन्य स्टेट में दो नए मामले सामने आए है।
राज्य में मंगलवार को नौ और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसे मिलाकर अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढकर 577 पहुंच गई है। मृतको में तीन पाली, दो उदयपुर एवं एक धौलपुर का संक्रमित मरीज शामिल है।
प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए अब तक 12 लाख 70 हजार 376 सैंपल लिए गए जिनमें 12 लाख 32 हजार 900 की जांच नकारात्मक मिली जबकि 6075 आनी शेष है तथा एक्टिव केस 8052 केश है। राज्य में अब तक 22299 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 21 हजार 494 को अस्पताल से छुट्टी मिली चुकी है।