जयपुर। राजस्थान में वैश्विवक महामारी कोरोना संक्रमितों के सामने आए 10 हजार से अधिक मामलों में तीन हजार से अधिक राज्य के प्रवासी लोग शामिल हैं।
चिकित्सा विभाग के अनुसार सोमवार सुबह तक राज्य में कोरोना के 10696 मामले सामने आ चुके थे उनमें 3095 अन्य राज्यों से लॉकडाउन में आए प्रदेश के प्रवासी लोग शामिल है। इनमें सर्वाधिक 397 प्रवासी पाली जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
इसी तरह नागौर में 347, डूंगरपुर 331, सवाईमाधोपुर 229, सिरोही 164, जालोर 156, राजसमंद 145, जोधपुर 140, उदयपुर 134, चुरु 128, भीलवाड़ा 109, भरतपुर एवं अलवर 106-106, बाडमेर 102, झुंझनूं 100, जयपुर 85 एवं अजमेर में 81 प्रवासी लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
इसी तरह जैसलमेर 39, धौलपुर 35, दौस 33, चित्तौड़गढ 23, बीकानेर, हनुमानगढ एवं करौली में 16-16, प्रतापगढ दस, बांसवाड़ा नौ, झालावाड़ सात, गंगानगर एवं सवाईमाधोपुर में छह-छह, कोटा, टोंक, एवं बांरा में पाच-पांच प्रवासियों में कोरोना पाया गया। राज्य में सबसे कम बूंदी में केवल चार प्रवासियों में कोरोना मिला। बूंदी जिले में कोरोना के अब तक केवल सात मामले सामने आए हैं उनमें चार प्रवासी है।
राज्य में कोरोना के अब तक सर्वाधिक मामले 2230 राजधानी जयपुर में सामने आए हैं जबकि सबसे कम सात मामले बूंदी में हैं। हालांकि राज्य में अब तक सात हजार 814 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें 7450 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई हैं। अभी राज्य में 2641 सक्रिय मरीज है। राज्य में सुबह तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से अब तक 241 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इनमें सर्वाधिक मौतें 112 जयपुर जिले की है।