जयपुर। राजस्थान में 74 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने से इसकी संख्या बुधवार को बढकर 2438 पहुंच गई तथा तीन महिलाओं की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 22, अजमेर 11 तथा जोधपुर मे 13 भीलवाडा में दो, चित्तौडगढ में आठ, धौलपुर में दो, कोटा में तीन, पाली में नौ, भरतपुर, बांसवाडा, उदयपुर, नागौर में एक-एक नया पाॅजिटिव मरीज सामने आया है।
इस बीच जयपुर शहर में कोरोना संक्रमित तीन महिलाओं की मौत हो गई है। इनमें रामगंज निवासी 55 वर्षीय महिला, जौहरी बाजार की रहने वाली 67 वर्षीय महिला तथा सुभाष चौक निवासी 67 वर्षीय महिला शामिल है। राज्य में इस जानलेवा विषाणु से मरने वाले लोगों की संख्या बढकर 55 पहुंच गई है।
विभाग के अनुसार अब तक 92 हजार 506 सैंपल लिए जिसमें से 2438 पाॅजिटिव, 85 हजार 834 नेगेटिव तथा चार हजार 289 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा अब तक 814 मरीज रिकवर्ड हुए है तथा 592 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
अजमेर में कोरोना संक्रमितों के 88 सैंपल आए नेगेटिव
राजस्थान में अजमेर स्थित जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय के कोविड-19 वार्ड में आज 235 मरीज भर्ती है जिनके जांच के नमूने लिए गए है तथा सैंपल प्रोसेस में है। इसके अलावा बुधवार को लिए गए 88 सैंपल नेगेटिव आए है।
सामूहिक चिकित्सालय संघ के नियंत्रक वीर बहादुर सिंह के अनुसार अस्पताल में भर्ती दो कोरोना मरीज भी ठीक हुए है उन्हें चैदह दिन के लिए कोरोनटाइन सेंटर भेजा गया है। इसके अलावा 88 सैंपल नेगेटिव आए हैं। अजमेर में आज आए ग्यारह पोजिटिव मरीजों के चलते कुल 146 पोजिटिव केस है। उल्लेखनीय है कि बीते कल भी अजमेर में आठ मरीज ठीक होने की पुष्टि की गई थी।
निम्बाहेड़ा में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या बढने पर महाकर्फ्यू लगाया
चित्तौड़गढ़। राजस्थान में कोरोना का नया हाॅट सेंटर बने निम्बाहेड़ा में बुधवार को आठ और नए पाॅजिटिव मिलने के बाद महा कर्फ्यू लगा दिया गया। यहां अब कोरोना मरीजों की संख्या बढकर सोलह हो गई है। कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि निम्बाहेड़ा में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाकर्फ्यू की घोषणा भी कर दी गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इंद्रजीतसिंह ने बताया कि पहले मिले आठ कोरोना मरीजों की हालत में अब सुधार है जिनमें से सबसे पहले मिले पाॅजिटिव का उदयपुर व बाद में आए सात का निम्बाहेड़ा में ही उपचार किया जा रहा है वहीं आज मिले मरीजों को उदयपुर भेजा जाएगा। देर रात निम्बाहेड़ा से और डेढ़ सौ से अधिक सेंपल भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट आज शाम या गुरूवार तक आने की संभावना है।
यह भी पढें
कोटा में कोरोना वायरस का कहर, बन रहे हैं नए हॉट स्पॉट
अजमेर में संक्रमित मरीजों की संख्या 146 पहुंची, दहशत में स्वस्थ लोग
सोने के पहले हनुमान चालीसा पढ़ती है जूही चावला
अजब गजब खबरों के लिए यहां क्लीक करें