Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में 86 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 2524 - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजस्थान में 86 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 2524

राजस्थान में 86 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 2524

0
राजस्थान में 86 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 2524
coronavirus update rajasthan reports 175 fresh covid 19 positive cases tally rises to 3061
coronavirus update rajasthan records 86 fresh covid 19 positive cases tally rises to2524
coronavirus update rajasthan records 86 fresh covid 19 positive cases tally rises to2524

जयपुर। राजस्थान में 86 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद यह संख्या बढकर गुरूवार को 2524 हो गई। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य की राजधानी जयपुर में 14, जोधपुर में 59 अजमेर में चार, चित्तौडगढ तीन, तथा कोटा, बांरा, धौलपुर तथा अलवार में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।

विभाग के अनुसार इस जानलेवा विषाणु से राज्य में अब तक 55 लोगों की जान जा चुकी है। अब तक अजमेर में 150, अलवर में आठ, बांसवाडा में 64, बांरा एक, बाडमेर में दो, भरतपुर में 111, भीलवाडा में 37, बीकानेर में 37, चित्तौडगढ में 19, चूरू में 14, दौसा 21, धौलपुर मे 12, डूंगरपुर में छह हनुमानगढ में 11, जयपुर में 892, जैसलमेर में 35, झालावाड 40, झुंझुनूं में 42, जोधपुर में 472, करौली में तीन, कोटा में 193, नागौर में 118,, पाली मे 12, प्रतापगढ में दो, राजसमंद एक, सवाई माधोपुर में आठ, सीकर मे छह, टोंक में 134, उदयपुर में आठ पाॅजिटिव मरीज सामने आया है।

विभाग के अनुसार अब तक 98 हजार 231 सैंपल लिए जिसमें से 2524 पाॅजिटिव 90 हजार 549 नेगेटिव तथा पांच हजार 158 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।

चित्तौड़गढ़ मे कोरोना पॉजिटिव की संख्या 20 हुई, एक की मौत

चित्तौड़गढ़ जिले में गुरूवार को संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 20 हो गया वहीं एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इंद्रजीत सिंह ने जिले के निम्बाहेड़ा में मिले प्रथम कोरोना मरीज की देर रात उदयपुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना के हॉट स्पॉट बने निम्बाहेड़ा में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए बीस पर पहुंच गई है।

इधर कोरोना के रेड जोन में आ चुके चित्तौड़गढ़ जिले के कोरोना योद्धा आवश्यक संसाधनों की कमी से जूझ रहे है, हॉट सेंटर बने निम्बाहेड़ा में महाकर्फ्यू लगा है लेकिन नगर में अभी तक सैनिटाइजेशन भी नहीं किया गया है जिसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन की ओर से यहां दमकलकर्मियों को पीपीई किट नहीं मिले जिससे कोई भी कर्मचारी अपनी जान जोखिम में नहीं डालना चाह रहा है।

यही स्थिति वहां कर्फ्यू की पालना करवा रहे पुलिसकर्मियों को है लेकिन ये कोरोना यौद्धा अपनी जान की परवाह किए बिना नगर की खतरनाक बन चुकी लखारा गली में गश्त कर रहे हैं, आवश्यक संसाधनों की कमी से जिले की ग्रामीण सीमाओं पर बैठे सुरक्षा दल भी जूझ रहे हैं जिन्हें लॉकडाऊन के एक माह बाद तक स्क्रिनिंग मशीन तक उपलब्ध नहीं हो सकी है।

यह भी पढें
कोटा में कोरोना वायरस का कहर, बन रहे हैं नए हॉट स्पॉट
अजमेर में संक्रमित मरीजों की संख्या 146 पहुंची, दहशत में स्वस्थ लोग
सोने के पहले हनुमान चालीसा पढ़ती है जूही चावला
अजब गजब खबरों के लिए यहां क्लीक करें