जयपुर। राजस्थान में 146 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद यह संख्या बढकर गुरूवार को 2584 पहुंच गई वहीं तीन व्यक्तियों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य की राजधानी जयपुर में 29, जोधपुर में 97 अजमेर में चार, अलवर में दो, बांसवाडा में दो, चित्तौडगढ तीन, कोटा में पांच, टोंक में दो, तथा बारां एवं धौलपुर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
विभाग के अनुसार इस दौरान जयपुर में चांदी की टकसाल निवासी 67 वर्षीय पुरूष तथा सोडाला निवासी 54 वर्षीय पुरूष की सवाई मानसिंह हाॅस्पिटल में मौत हो गई। इसी प्रकार उदयपुर के महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में भर्ती चित्तौडगढ के निम्बाहेडा निवासी 58 पुरूष की मौत हो गई। विभाग के अनुसार इस जानलेवा विषाणु से राज्य में अब तक 57 लोगों की जान जा चुकी है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 150, अलवर में नौ, बांसवाडा में 66, बांरा एक, बाडमेर में दो, भरतपुर में 111, भीलवाडा में 37, बीकानेर में 37, चित्तौडगढ में 19, चूरू में 14, दौसा 21, धौलपुर में 12, डूंगरपुर में छह हनुमानगढ में 11, जयपुर में 907, जैसलमेर में 35, झालावाड 40, झुंझुनूं में 42, जोधपुर में 510, करौली में तीन, कोटा में 197, नागौर में 118, पाली में 12, प्रतापगढ में दो, राजसमंद एक, सवाई माधोपुर में आठ, सीकर में छह, टोंक में 134, उदयपुर में आठ पाॅजिटिव मरीज सामने आए हैं।
विभाग के अनुसार अब तक एक लाख तीन हजार 704 सैंपल लिए जिसमें से 2584 पाॅजिटिव 96 हजार 325 नेगेटिव तथा चार हजार 795 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
यह भी पढें
राजस्थान में कोरोना पाॅजिटिव मरीज बढकर 2584 हुए, तीन की मौत
10 लाख प्रवासी राजस्थानियों ने घर पहुंचने के लिए कराया पंजीयन : अशोक गहलोत
प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने की कार्ययोजना घोषित करे सरकार : सतीश पूनियां
ऋषि कपूर एवं इरफान खान अजमेर शरीफ भी आए थे