जयपुर। राजस्थान में 175 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद सोमवार को इसकी संख्या बढकर 3061 पहुंच गयी तथा छह लोगों की मौत हो गयी।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 29, जोधपुर में 85, पाली में 15, अजमेर में चार, चित्तौडगढ में 23, धौलपुर में तीन, कोटा में तीन, राजसमंद में दो, तथा बीकानेर, उदयपुर, अलवर, बाडमेर, झालावाड, नागौर एवं सीकर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
इस बीच सोमवार को जयपुर में चार तथा जोधपुर में दो कोरोना पाॅजिटिव मरीजो की मौत हो गयी। विभाग के अनुसार राज्य में इन जानलेवा विषाणु से अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 172, अलवर में 12, बांसवाडा में 66, बांरा एक, बाडमेंर में तीन, भरतपुर में 114, भीलवाडा में 37, बीकानेर में 38, चित्तौडगढ में 90, चुरू में 14, दौसा 21, धौलपुर मे 15, डूंगरपुर में सात, हनुमानगढ में 11, जयपुर में 1022, जैसलमेर में 35, झालावाड 41, झुंझुनू में 42, जोधपुर में 721, करौली में तीन, कोटा में 212, नागौर में 119,, पाली मे 28, प्रतापगढ में चार, राजसमंद चार, सवाई माधोपुर में आठ, सीकर मे सात, टोंक में 134, उदयपुर में 15 पाॅजिटिव मरीज सामने आये है।
विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 29 हजार 258 सैंपल लिए जिसमें से 3061 पाॅजिटिव एक लाख 22 हजार 513 नेगेटिव तथा तीन हजार 729 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
यह भी पढें
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3061 पहुंची, छह की मौत
अजमेर में चार नए कोरोना पाॅजिटिव, संख्या 172 पहुंची
लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों के जाने का किराया खर्च उठाएगी राज्य सरकार : गहलोत
श्रमिक स्पेशल के यात्रियों से किराया वसूली कहीं काेई साजिश तो नहीं : रेलवे
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2942 हुयी, 165 की मौत, 856 स्वस्थ हुए
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 हजार के करीब,1389 की मौत
गुजरात में 29 और मरे, 376 नये मामले, कुल संख्या 5800 के पार
देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर में निरंतर वृद्धि