जयपुर। राजस्थान में 175 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद सोमवार को इसकी संख्या बढकर 3061 पहुंच गई तथा छह लोगों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 29, जोधपुर में 85, पाली में 15, अजमेर में चार, चित्तौडगढ में 23, धौलपुर में तीन, कोटा में तीन, राजसमंद में दो, तथा बीकानेर, उदयपुर, अलवर, बाडमेर, झालावाड, नागौर एवं सीकर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
इस बीच सोमवार को जयपुर में चार तथा जोधपुर में दो कोरोना पाॅजिटिव मरीजो की मौत हो गयी। विभाग के अनुसार राज्य में इन जानलेवा विषाणु से अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 172, अलवर में 12, बांसवाडा में 66, बांरा एक, बाडमेंर में तीन, भरतपुर में 114, भीलवाडा में 37, बीकानेर में 38, चित्तौडगढ में 90, चूरू में 14, दौसा 21, धौलपुर मे 15, डूंगरपुर में सात, हनुमानगढ में 11, जयपुर में 1022, जैसलमेर में 35, झालावाड 41, झुंझुनूं में 42, जोधपुर में 721, करौली में तीन, कोटा में 212, नागौर में 119,, पाली में 28, प्रतापगढ में चार, राजसमंद चार, सवाई माधोपुर में आठ, सीकर मे सात, टोंक में 134, उदयपुर में 15 पाॅजिटिव मरीज सामने आए हैं।
विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 29 हजार 258 सैंपल लिए जिसमें से 3061 पाॅजिटिव एक लाख 22 हजार 513 नेगेटिव तथा तीन हजार 729 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद चिडावा में कर्फ्यू जारी
राजस्थान में झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे के मंड्रेला मोड़ निवासी युवक के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद सोमवार को भी कर्फ्यू जारी रहा। शहर की गली-रास्ते पूरी तरह से बंद रहे। लोग घरों में दुबके रहे। युवक के निवास स्थान क्षेत्र को पूर्ण रूप से सील रखा गया। लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया गया।
सूत्रों के अनुसार कल से शहर के प्रत्येक वार्ड में फल-सब्जी और राशन की होम डिलवरी की जाएगी। जिसके लिए कबूतरखाना बस स्टैंड पर प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस प्रशासन और व्यापारियों की बैठक रखी गई। जिसमें एसडीएम जेपी गौड़ ने सभी से सलाह-मशविरा किया। जिसमें तय हुआ कि मंगलवार को दिनभर प्रत्येक वार्ड में होम डिलवरी की व्यवस्था की जाए। जिससे की लोग घरों से बाहर नहीं निकल सके।
उल्लेखनीय है कि कोरोना पीडित युवक की फरीदाबाद के अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के रूप में पोस्टिंग थी। जो कि फरीदाबाद के होटल में क्वारंटाइन था। मगर युवक बाइक से फरार होकर अपने घर चिड़ावा आ गए। इस बीच दो मई को युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव मिली। जिसके बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया।
सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट डालने पर तीन अरेस्ट
अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र में वाटसअप ग्रुप पर कोरोना मरीज आने की भ्रामक पोस्ट वायरल करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवको को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कठूमर क्षेत्र में बाहर से पांच कोरोना रोगी आने की भ्रामक पोस्ट डालने और वायरल करने के आरोप में कठूमर निवासी मुखराम जाटव, लवनेश खटीक और बनेसिंह को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढें
अजमेर में सुरा प्रेमियों की लगीं कतारें, जिसे मिली वो खुश, कुछ रह गए मायूस
अजमेर में फंसे जायरीन एवं श्रमिक विशेष ट्रेन से पश्चिम बंगाल रवाना
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3016, छह की मौत
केंद्र ने स्पष्ट किया आदेश, रुकेगी प्रवासियों की स्वच्छंद आवाजाही, सिर्फ इनको अनुमति
निम्बाहेड़ा में 87 हुए कोरोना संक्रमित, चित्तौड़गढ़ में दहशत का माहौल
लॉकडाउन में राज्य सरकारों को राजस्व के लालच में शराब की बिक्री भारी न पड़ जाए
बारां में मांगरोल नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद चौपडा की हत्या