जयपुर। राजस्थान में गुरूवार को 38 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही राज्य में इसकी संख्या बढकर 3355 हो गई है जबकि इससे अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य की राजधानी जयपुर में नौ, चित्तौडगढ में 16, पाली में छह, धौलपुर में चार, कोटा में दो तथा उदयपुर में एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
इस बीच राज्य में दो और कोरोना पाॅजिटिव मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही इस जानलेवा विषाणु से राज्य में अब तक 95 लोगों की मौत हो गई है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 182, अलवर में 16, बांसवाडा में 66, बारां एक, बाडमेंर में तीन, भरतपुर में 116, भीलवाडा में 39, बीकानेर में 38, चित्तौडगढ में 116, चूरू में 14, दौसा 21, धौलपुर मे 21, डूंगरपुर में नौ, हनुमानगढ में 11, जयपुर में 1099, जैसलमेर में 35, झालावाड 45, झुंझुनूं में 42, जोधपुर में 812, करौली में चार, कोटा में 223, नागौर में 119, पाली में 46, प्रतापगढ में चार, राजसमंद छह, सवाई माधोपुर में नौ, सीकर मे आठ, टोंक में 136, उदयपुर में 16 संक्रमित मरीज सामने आए है।
विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 39 हजार 580 सैंपल लिए जिसमें से 3355 पाॅजिटिव एक लाख 34 हजार 172 नेगेटिव तथा दो हजार 53 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
धौलपुर में 4 नए कोरोना पाॅजिटिव मिलने से दशहत
धौलपुर जिले में गुरुवार को चार कोरोना पॉजिटिव मिलने से जहां आमजन की दिलों की धड़कन बढ़ गई है वहीं प्रशासन की परेशानी बढ गई है। सूत्रों के अनुसार धौलपुर में एक दिन में चार कोरोना रोगी पहली बार मिलने का यह पहला मामला है।
गुरुवार को जो रिपोर्ट मिली है, उसमें मनिया क्षेत्र के गांव लाडमपुर का सुंदर सिंह, 62 वर्ष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सुंदर सिंह पहले से ही मनिया सीएचसी में कोरनटाइन किया हुआ है। इसी प्रकार बसेड़ी क्षेत्र के गांव दोपुरा निवासी हरभजन का तीन वर्ष पुत्र तथा डेढ़ वर्ष की पुत्री अक्षरा की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इनके अलावा चैथा संक्रमित बाड़ी के गांव आदमपुर का विष्णु पाया गया है जो चार दिन पहले महाराष्ट्र से गांव पहुंचा था। यह ट्रक चालक है। 18 वर्षीय विष्णु का पिता राम चरण विष्णु को लेकर बाड़ी के सामान्य चिकित्सालय में पहुंचा था, जहां उसका कोरेना का सैंपल लिया गया और उसे कोरोन टाइम किया गया था।
पुलिस ने अंतर राज्य सीमा पर स्थित धौलपुर में नाकेबंदी कर रखी है, मगर यह नाकेबंदी कामयाब नहीं हुई है और आगरा, मुरैना ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र तक से लोग धौलपुर जिले के गांवों में पहुंच रहे हैं।
इसी प्रकार जिले में लॉक डाउन की पालना में भी प्रशासन द्वारा जो कार्यवाही की जा रही है उसका सार्थक परिणाम सामने नहीं आ रहा है क्योंकि पूरा जिला तथा कर्फ्यू ग्रस्त इलाके अन्य दिनों की तरह सामान्य है और वहां के जन-जीवन पर कोई असर नजर नहीं आ रहा है।
यह भी पढें
अजमेर में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 182 पहुंचा, 3 की मौत
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3355 पहुंची, दो की मौत
सिरोही की रामपुरा ग्राम पंचायत में कर्फ्यू, मुख्यालय पर इन ज्रगह बेरिकेडिंग
सिरोही में सामने आया पहला कोरोना पॉजिटिव मामला
रसायन संयंत्र में गैस रिसाव से 5 की मौत, सैकडों लोग अस्पताल में भर्ती
सबगुरु राशिफल : 7 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव
प्रयागराज में गता रेतकर एक परिवार के तीन लोगों की हत्या
कुशीनगर : अवसाद में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या