मॉस्को। रूस में पिछले 24 घंटों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 8764 नये मामले सामने आये और देश में कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख से ऊपर पहुंच गयी है। मंगलवार को कोरोना के 9263 मामले सामने आये थे।
राष्ट्रीय कोरोना वायरस केन्द्र ने बुधवार को यह जानकारी दी।
केन्द्र ने एक बयान में कहा, पिछले 24 घंटों के दौरान देश के 84 क्षेत्रों में 8764 कोविड-19 के नये मामले दर्ज किये गये जिनमें से 4021 (45.9 फीसदी) सक्रिय पाये गये जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं।
रूस के 85 क्षेत्रों में अब तक महामारी कोरोना के 308705 संक्रमित पाये गये हैं। राजधानी मॉस्को में अब कोविड-19 के बढ़ते मामलों में कमी देखी गई है, 29 अप्रैल से पहली बार यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 3000 से नीचे देखी गई है। मॉस्को में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नये मामलों की संख्या 2699 दर्ज की गई जबकि मंगलवार को यहां 3545 मामले सामने आये थे।
देश में कोरोना संक्रमण से 135 और मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 2972 हो गई है। रूस में कोरोना
से ठीक हाेने के मामले में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है। पिछले 24 घंटों में 9,262 मरीज ठीक हो गये हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की संख्या 85392 पहुंच गयी है।