Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना से अजमेर में दूसरी मौत, संक्रमितों की संख्या बढकर 173 - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer कोरोना से अजमेर में दूसरी मौत, संक्रमितों की संख्या बढकर 173

कोरोना से अजमेर में दूसरी मौत, संक्रमितों की संख्या बढकर 173

0
कोरोना से अजमेर में दूसरी मौत, संक्रमितों की संख्या बढकर 173
coronavirus update four fresh covid 19 positive cases in ajmer total number rises to 182

अजमेर। कोरोना वायरस के अजमेर में बढते फैलाव के बीच सोमवार को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में उपचाररत कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत के बाद यह आंकडा बढकर दो हो गया है। इस बीच सिलावट मोहल्ला निवासी प्रसूता के पति एवं दो जेठानियों तथा मुस्लिम मोची मोहल्ला निवासी 16 वर्षीय किशोरी की कोरोना रिपोर्ट भी पोजिटिव आने से जिले में संक्रमितों की संख्या बढकर 173 हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खाजूपुरा दूदू निवासी 55 वर्षीय अधेड के पैर में गैगरीन हो गया था। उपचार के लिए परिजन उसे 24 अप्रेल को जेएलएन हॉस्पीटल लाए। पैर का आपरेशन करने के लिए उसे भर्ती कर लिया गया तथा साथ ही कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया गया। बीते 29 अप्रेल को उसकी जांच रिपोर्ट पोजिटिव आ गई। इसी दौरान उसे सेप्टिसिमिया होने से हालत गंभीर हो गई। सोमवार दोपहर उसका दम टूट गया।

इसी तरह जेएलएन में भर्ती लाखन कोटडी सिलावट मोहल्ला निवासी प्रसूता महिला का पति दो जेठानियों की रिपोर्ट भी पोजिटिव आ गई। चिकित्सा विभाग अब उनके संपर्क में आने वाले तथा ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी एकत्र कर रहा है। मुस्लिम मोची मोहल्ला निवासी 16 वर्षीय किशोरी की रिपोर्ट भी पोजिटिव आई है। इस किशोरी के तीनों परिजन पहले ही कोरोना संक्रमित होने के कारण उपचाररत हैं।

प्रशासन को करना पडा अंतिम संस्कार

दूदू निवासी अधेड की मौत के बाद उसके परिजनों की सहमति से पुलिस ने नगर निगम की मदद लेकर उसका अजमेर में ही अंतिम संस्कार कराया। मृतक के परिजन शव को गांव नहीं ले जाना चाह रहे थे। कोतवाली थाना प्रभारी शमशेर सिंह के अनुसार मेडीकल ज्यूरिस्ट विभाग की ओर से सूचना मिलने पर शव के निस्तारण के लिए मृतक के खाजूपुरा निवासी बेटे से संपर्क किया गया। बेटे ने पिता की मृत्यु पर दुख जताते हुए ग्रामवासियों के हित को ध्यान में रखते हुए अजमेर में ही प्रशासन से अंतिम संस्कार कराने का आग्रह किया। उसकी लिखित सहमति मिलने पर निगमकर्मी पीपीई किट पहनकर शव को अस्पताल से ले गए तथा कोरोना मरीजों के दाह संस्कार के लिए तय प्रोटोकॉल के अनुरूप ऋषि घाटी स्थित श्मशान गृह में गैस शवदाह गृह में अंतिम संस्कार करा।

यह भी पढें
शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3099 पहुंची, पांच की मौत
अलवर : RSS की ओर से मोहनी एकादशी पर सफाईकर्मियों का सम्मान
त्याग की प्रतिमूर्ति हैं शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी : शेखावत
भारत में कोरोना के रिकार्ड 3900 नए मामले, मृतकों की संख्या 1568 पहुंची
कोरोना से विश्व में 35.78 लाख लोग संक्रमित, ढाई लाख से अधिक की मौत
देश के चार राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हजार के पार
अमरीका में कोविड-19 से हो सकती हैं 1,30,000 से अधिक मौतें : रिपोर्ट
बांदा में बेटी की हत्याकर शव को शौचालय में दफनाने वाली मां अरेस्ट