सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार को कोरोना के तीस नए मामले सामने आए जिससे इनकी संख्या बढ़कर 112 पहुंच गई।
प्रवासियों के आने से पूर्व जिले में कोरोना पॉजिटिव के मामले नियंत्रण में चल रहे थे लेकिन प्रवासियों के आने का सिलसिला शुरू होने के साथ ही पॉजिटिव का ग्राफ बढ़ने लगा और जिले में पहली बार कोरोला काल में एक ही दिन में 30 नए मामले सामने आए हैं। इससे कोरोना मरीजों की संख्या सौ के पार पहुंच गई।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि नए मामलों में लक्ष्मणगढ़ में 15, सीकर शहर में 7, नीमकाथाना में 4, दांतारामगढ़ व फतेहपुर में 2-2 कोरोना मामले सामने आए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सेनिटाइज कराया गया है। सेंपलिंग और सर्वे भी किया जा रहा है। इस समय वृद्ध और गर्भवती महिलाओं को विशेष रुप से ध्यान रखे जाने को कहा गया है। चौघरी ने जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि इस समय सर्तकता की बहुत आवश्यकता है।