चेन्नई। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में रिकार्ड 79 लोगों की मौत हो गयी और 4538 नये मामले सामने आये।
स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 160907 हो गया जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 2315 हो गयी। इसी अवधि में 3391 मरीज ठीक हुए हैं और इसे मिलाकर कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 1,10,807 हो गयी।
बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना से होने वाली मौतों में 56 सरकारी और 23 मौतें निजी अस्पतालों में हुई हैं। बहरहाल राज्य में अभी 47,782 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
राजधानी चेन्नई कोरोना की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित है जहां 1243 नये मामले सामने आने के बाद कुल 83,377 सक्रिय मामले हैं तथा यहां अब तक 1376 लोगों की जान जा चुकी है।
कोरोना संक्रमण के मामलों में तमिलनाडु देश में दूसरे स्थान पर है।