चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 5609 नये मामलों की पुष्टि के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 263,222 तक पहुंच गयी और राज्य में इस महामारी के संक्रमण से रिकॉर्ड 109 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4241 हो गयी।
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या पहली बार 100 के पार हुई है। कोरोना का प्रकोप मार्च में शुरू हुअा था।
स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से एक दिन में 109 लोगों की मौत हो गयी है है जिनमें से सरकारी अस्पतालों से 86 और निजी अस्पतालों से 23 लोगों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 5609 नए मामले पाये गये हैं जिनमें से 5577 मामले स्थानीय हैं और 32 मामले प्रवासियों से जुड़े हैं जो सड़क मार्ग, विमान से अन्य प्रदेशों से राज्य में लौटे हैं। राज्य में कोरोना के 56,698 सक्रिय मामले हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 58,211 नमूनों को परीक्षण किया गया इसके साथ ही आज तक कोरोना परीक्षण नमूनों की संख्या 28,37,273 तक पहुंच गयी है। राज्य में कोरोना संक्रमण से अभी तक निजात पाने वाले लोगों की संख्या दो लाख के पार पहुंच गयी है। आज कोरोना संक्रमण से 5800 लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। इसके साथ ही इस वायरस से ठीक हाेने वालों की कुल संख्या 2,02,283 हो गयी है।