चेन्नई। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 5,659 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर छह लाख के करीब पहुंच हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,97,602 हो गयी है।
इस दौरान 5,610 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 5,41,819 हो गयी है। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर 90 फीसदी के पार 90.66 प्रतिशत हो गयी है।
इस अवधि में 67 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9,520 हो गयी है। मरीजों की मृत्यु दर महज 1.59 फीसदी है।
राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में 18 की कमी होकर यह संख्या 46,263 रह गई जो मंगलवार को 46,281 थी।