चेन्नई। दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19 से हालात लगातार बिगड़ते चले जा रहे हैं और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 119 लोगों की मौत हो गयी जो अब तक एक दिन हुयी मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा है।
राज्य में कोरोना वायरस रिकॉर्ड 5880 नये मामले भी सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या शुक्रवार तक 2,85,024 हो गयी। राज्य में पिछले पांच दिनों से लगातार 100 से अधिक लोगों की मौत हो गयी हैं जबकि कोरोना संक्रमण का पहला मामला राज्य में मार्च में दर्ज किया गया था।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में हुयी 1119 लोगों की मौत में से 78 मरीजों की सरकारी असपताल में हुयी है जबकि 41 लोगों की निजी अस्पतालों में हुयी हैं। राज्य में दर्ज 5,880 नये मामलों में से 5,856 मामले संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से हुए हैं जबकि 24 मामले राज्य के बाहर से आये लोगों में पाये गये हैं।
इन नये मामलों के बाद तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या तेजी से बढ़कर 52,759 हो गयी। पिछले 24 घंटों में 67,352 लोगों की जांच की गयी जो एक दिन के दौरान लिए जांच नमूनों में से सबसे अधिक हैं। राज्य में अब तक 30 लाख से अधिक 30,88,066 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जांच की जा चुकी हैं।
इसके अलावा 6,488 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी और अब तक 2,27,575 लोग इस घातक वायरस को मात दे चुके हैं। राज्य में रिकवरी दर 79.84 तथा मृत्यु दर 1.64 है।
राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमितों का केंद्र बन चुके चेन्नई में शुक्रवार को कोरोना के मामले एक हजार कम दर्ज किये। शहर में आज 984 मामलों की पुष्टि की गयी जिसे मिला कर अबतक यहां 1,07,109 लोग संक्रमित हो चुके हैं।