चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 5,990 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 4.40 लाख के करीब पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 86 फीसदी से ऊपर हो गयी है।
इस दौरान 5,891 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 3.80 लाख से अधिक हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,39,959 हो गयी है। राज्य में इसी अवधि में 99 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 7,517 हो गयी है। इस अवधि में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,80,063 हो गयी है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ हाेने की दर बढ़कर 86 फीसदी के पार 86.38 फीसदी पहुंच गयी जो मंगलवार को 86.22 प्रतिशत थी।
राहत की बात यह है कि राज्य में आज सक्रिय मामलों की संख्या में महज एक का बदलाव हुआ और यह मंगलवार के 52,379 से एक अधिक 52,380 रही।
गौरतलब है कि संक्रमण के मामले में तमिलनाडु महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के बाद तीसरे स्थान पर है जबकि कोरोना मौत के मामलों में तमिलनाडु महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।