चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 6,352 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 4.09 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 85 फीसदी से ऊपर हो गयी है।
इस दौरान 6,045 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर साढ़े तीन लाख के पार पहुंच गयी।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,15,590 हो गयी है। राज्य में इसी अवधि में 87 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 7,137 हो गयी है।
इस दौरान स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,55,727 हो गयी है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ हाेने की दर बढ़कर 85.59 प्रतिशत पहुंच गयी। चिंता की बात यह है कि राज्य में आज सक्रिय मामलों की संख्या में 220 की वृद्धि दर्ज की गयी। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 52,726 हो गयी जो शुक्रवार को 52,506 थी।
गौरतलब है कि संक्रमण और मौत के मामलों में तमिलनाडु महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।