Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तमिलनाडु में कोरोना मामले 2.20 लाख के पार, रिकवरी दर 73 फीसदी से अधिक - Sabguru News
होम Tamilnadu Chennai तमिलनाडु में कोरोना मामले 2.20 लाख के पार, रिकवरी दर 73 फीसदी से अधिक

तमिलनाडु में कोरोना मामले 2.20 लाख के पार, रिकवरी दर 73 फीसदी से अधिक

0
तमिलनाडु में कोरोना मामले 2.20 लाख के पार, रिकवरी दर 73 फीसदी से अधिक
coronavirus update india recorded 60936 fresh covid 19 positive cases total number rises to 2329639
coronavirus update TamilNadu recorded 6993 fresh covid 19 positive cases total number rises to 220716
coronavirus update TamilNadu recorded 6993 fresh covid 19 positive cases total number rises to 220716

चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और 6993 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की संख्या 2.20 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर बढ़कर 73 फीसदी से अधिक हो गयी है।

राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज बढ़कर 73.51 फीसदी पहुंच गयी है जो रविवार को 73.23 प्रतिशत थी जबकि मृत्यु दर घटकर 1.63 प्रतिशत पहुंच गयी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,20,716. हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 77 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 3571 हो गयी है।

सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 5723 और मरीज स्वस्थ हुए हैं और ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,62,249 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 54,896 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में तमिलनाडु देश में महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।

राजधानी चेन्नई कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित है और यहां फिर से लॉकडाउन लगाने की प्रमुख वजह संक्रमण की बढ़ती दर है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,162 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 95,867 पहुंच गयी है जो आज जारी उत्तर प्रदेश के आंकड़ों से करीब 25 हजार अधिक हैं। संक्रमण के मामले में छठे स्थान पर पहुंचे उत्तर प्रदेश में कुल 70,493 लोग संक्रमित हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक चेन्नई में इस दौरान 21 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 2,029 पहुंच गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,821 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 80,761 हो गयी है।

राज्य की तुलना में चेन्नई में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बेहतर है। राजधानी में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 84.24 फीसदी हो गयी है जबकि मृत्यु दर आंशिक कमी के साथ 2.11 प्रतिशत हो गयी है।

चेन्नई में आज कुल 13,067 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मामलों में वृद्धि को देखते हुए चेन्नई तथा इसके आस-पास के जिलों में लॉकडाउन को कुछ रियायतों और प्रतिबंधों के साथ 31 जुलाई तक बढ़ा दी है।