चेन्नई। तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 716 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8718 हो गयी तथा आठ और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 61 हो गयी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों में 510 राजधानी चेन्नई से आये हैं। पिछले पांच दिनों के दौरान राज्य में तीन हजार से अधिक मामले सामने आये हैं। सात मई को संक्रमितों की संख्या 5409 थी।
मंगलवार को आठ लोगों की हुयी मौत भी एक दिन में सर्वाधिक है। राज्य में कोरोना से पहली मौत 26 मार्च काे दर्ज की गयी थी। नये मामलों मेंं 427 पुरुष, 288 महिलायें तथा एक किन्नर शामिल है। अब तक हुए कुल संक्रमितों में 5848 पुरूष, 2867 महिलायें तथा तीन किन्नर शामिल हैं।
राज्य में अब तक संक्रमित आये मामलों में करीब आधे मामले चेन्नई से जुड़े हैं। हवाई अड्डा क्वारंटीन सेंटर से पहली बार चार संक्रमण के मामले सामने आये हैं।
मंगलवार को 83 और संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने के बाद राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2134 हो गयी है।