भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर में कोविड 19 के 9 नए मामले मिलने के बाद प्रदेश में इससे संक्रमितों का आंकड़ा 1401 पर पहुंचा गया, जिसमें 70 लोग अब तक इस बीमारी से अपनी जान गवां चुके हैं। इंदौर में कल एक और मौत के वहां मृतकों संख्या बढ़कर 48 हो गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार बीती देर रात्रि इंदौर में आई जांच रिपोर्ट में नौ नए संक्रमित मिले, जिससे वहां कोविड 19 के मरीज की संख्या 890 हो गई। हालांकि कल 892 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा जारी किया गया, जो भूलवश हो गया था। बाद में इसे सुधारकर 881 किया गया था। इसके अलावा राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमितों की तादात 213 हो गई है, जिसमें से 6 लोगों की अब तक मृत्यु हुई है।
राजधानी में राहत पहुंचाने वाली खबर कल सुबह आई, जिसमें 102 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। इसके बाद शाम को 30 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ होकर घर चले गए तथा 193 सेंपल निगेटिव आए हैं। वहीं भोपाल के 1661 सेंपल विशेष विमान से दिल्ली भेज गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आज सुबह तक प्राप्त नहीं हुई है।
प्रदेश के अन्य स्थानों से आज सुबह कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 127 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसमें इंदौर के 71, भोपाल 31, जबलपुर 05, ग्वालियर 02, शिवपुरी 02, उज्जैन 05, खरगोन 4 और मुरैना के 07 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा इंदौर 48, भोपाल 6, उज्जैन 6, खरगोन 4, छिंदवाड़ा 01, देवास 5 कोरोना संक्रमितों की अब तक मौत हुई है।