उदयपुरर। राजस्थान के उदयपुर मे आज कोरोना वैश्विक महामारी कोरोना के 134 नये मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमितों की संख्या 6825 पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग के अनुस नवंबर माह में 1737 संक्रमित मिल चुके है। जबकि अक्टूबर माह तक 6825 मिल चुके थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की मंगलवार को 1132 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 998 नेगेटिव और 134 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
उन्होंने बताया कि आज की रिपोर्ट में पाए गए 134 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 110 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 कोरोना वारियर्स, 35 क्लोज कांटेक्ट, 1 प्रवासी तथा 71 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 24 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 9 क्लोज कांटेक्ट तथा 15 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 3 कोरोना वारियर्स, 44 क्लोज कांटेक्ट, 1 प्रवासी तथा 86 नए केस संक्रमित पाए गए है।