उदयपुर। राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में गुरूवार को आई जांच रिपोर्ट में 21 नए कोरोना संक्रमित सामने आए है। इसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 734 हो गयी है।
सूत्रों के अनुसार आज आई जांच रिपोर्ट मे लूट की वारदात में गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र कल ही गिरफ्तार किए दो मुलजिम भी हैं। इसके बाद इन आरोपियों के संपर्क में आने वाले थाने के छह पुलिस कर्मियों को भी होम कोरेंटाईन के लिए भेज दिए हैं।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा दिनेश खराडी ने बताया कि गुरूवार को आये संक्रमितों मे दस क्लाॅज कांटेक्ट से है। इसके अलावा पांच मरीज हिरण सेक्टर पांच क्षेत्र के है। गीतांजली मेडिकल काॅलेज में कार्यरत दो नर्सिंग स्टाॅफ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
इसके अलावा हिरण मगरी सेक्टर 14, सविना में एक, कुराबड के साकरोदा में एक, लसाडिया में एक, कोलियारी में एक तथा रिषी नगर में एक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है।
जिला प्रशासन द्वारा जिस क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं वहां धारा 144 लगायी जा रही है तथा सेम्पिलिंग की जा रही है।