उदयपुर। राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में जानलेवा विषाणु कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है और मंगलवार सुबह आई जांच रिपोर्ट में 32 नए संक्रमित मरीज सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग में हडकम्प मच गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्वथ्य अधिकारी दिनेश खराडी ने बताया कि मंगलवार सुबह सामने आए 32 नए मामलों के साथ उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 214 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि आज की रिपोर्ट में एम बी चिकित्सालय में एक रेजीडेंट चिकित्सक भी संक्रमितों की सूची में शामिल हैं। हालांकि इस चिकित्सक की कोरोना वार्ड में ड्यूटी नहीं थी। फिर भी वह संक्रमित रिपोर्ट आना प्रशासन के लिए चिंता की बात है।
शहर के प्रभावित क्षेत्र कांजी का हाटा, हिरणमरगरी से करीब दो सौ लोगों को संक्रमित क्षेत्र से निकालकर देबारी स्थिति पेसीफिक हाॅस्पिटल मे प्रशासन की निगरानी मेंं रखा गया हैं।