उदयपुर। राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर जिले में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के बीच सोमवार दोपहर तक 15 मरीज पाए गए। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 395 तक पहुंची है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि सोमवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 528 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें 513 नेगेटिव व 15 पॉजीटिव पाए गए। इन 15 पॉजीटिव मरीजों में चार पूर्व में संक्रमित क्षेत्र (कांजी का हाटा इत्यादि), 2 प्रवासी (वल्लभनगर), 4 नए संक्रमित (2 सज्जन नगर, 1 मण्डी की नाल व 1 एकलिंगपुरा) 4 क्लोज कॉन्टैक्ट (3 कालीवली व 1 कराकला) तथा 1 स्टाफ संक्रमित पाया गया। संक्रमित व्यक्ति को प्रशासन की सहायता से तुरंत कोरोना वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।