लखनऊ। अनलाक 1़.0 में व्यापारिक और आम गतिविधियों में छूट देने के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने रफ्तार पकड़ी है जिसके चलते राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11335 पहुंच गई है जिनमे 301 की मृत्यु हो चुकी है जबकि 6669 स्वस्थ भी हुए हैं और अब 4365 का इलाज विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 389 नए मरीजों की पहचान की गई जबकि 325 स्वस्थ भी हुए। इस अवधि में 18 लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में आगरा में 13, मेरठ में 12, नोएडा में 28, लखनऊ में 14, कानपुर में 15, गाजियाबाद में 41, मुरादाबाद में चार, वाराणसी में चार, रामपुर में 17, जौनपुर में 16, बस्ती में दो, बाराबंकी, अलीगढ, हापुड़ में सात सात, बुलंदशहर में तीन, सिद्धार्थनगर में चार, अयोध्या में पांच, गाजीपुर में पांच, अमेठी में 12, आजमगढ में तीन, बिजनौर में चार, प्रयागराज में तीन, संभल में पांच, बहराइच में एक, संतकबीरनगर में आठ, मथरा सुल्तानपुर में दो दो, गोरखपुर में चार, मुजफ्फरनगर में दो, देवरिया में चार, रायबरेली में आठ, लखीमपुर खीरी में चार, गोंडा में पांच, अमरोहा में पांच, अंबेडकरनगर में एक, बरेली में दो, इटावा में छह, हरदोई में आठ, महाराजगंज में चार, कन्नौज में दो, पीलीभीत में तीन, बलिया में दो, जालौन में नौ, बदायूं में तीन, भदोही में दो, झांसी में दस, चित्रकूट में एक, मैनपुरी में तीन, मिर्जापुर में दो, फरूखाबाद में एक, उन्नाव में पांच, बागपत में चार, औरैया में दो, श्रावस्ती में एक, एटा में दो, हाथरस में तीन, चंदौली में आठ, कानपुर देहात में पांच, शाहजहांपुर में एक, कासगंज में तीन, कुशीनगर में तीन, महोबा में चार, सोनभद्र में दस और हमीरपुर में तीन नए मामलों की पहचान की गई।
सूत्रों ने बताया कि इस दौरान आगरा, देवरिया, गाजियाबाद, बुलंदशहर और मेरठ में दो दो, लखनऊ, बस्ती, अलीगढ़, बिजनौर, संतकबीरनगर, मुजफ्फरनगर, कानपुर और जालौन में एक एक संक्रमित की मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि अब तक राज्य की विभिन्न राजकीय और निजी लैब्स में आज तक तीन लाख 91 हजार 286 नमूने जांच के लिए आ चुके हैं जिनमें 11335 की रिपोर्ट पाजीटिव और तीन लाख 77 हजार 667 की निगेटिव मिली है। हालांकि 2284 की रिपोर्ट का इंतजार है। राज्य में अब तक 3093 प्रवासियाें के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।