कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1589 नये मामले सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35000 के करीब पहुंच गयी तथा 20 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 1000 हो गया।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34427 हो गयी है। इस दौरान 749 और संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 20680 हो गयी है।
सूत्रों ने बताया कि राज्य में फिलहाल 12747 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इजाज किया जा रहा है।