Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में 1000 के पार पहुंचा कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा - Sabguru News
होम Breaking राजस्थान में 1000 के पार पहुंचा कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा

राजस्थान में 1000 के पार पहुंचा कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा

0
राजस्थान में 1000 के पार पहुंचा कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा

जयपुर। राजस्थान में कोरोना पाज़िटिव संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर एक हजार पांच हो गई। जयपुर में संक्रमण के बढते मामलों को देख पुलिस बल के अलावा आरएसी की चार अतिरिक्त कम्पनियों और 400 बॉर्डर होमगार्ड और तैनात किया गया है।

चिकित्सा विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1005 हो गई है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमित के 108 नए केस मिले। इनमें से 83 संक्रमित केस जयपुर से है। सूत्रों के अनुसार आज जयपुर के रामगंज से 67 संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसमें रामगंज की कोयला वाली गली, मेहरों का रास्ता, नायकों का मोहल्ला जगन्नाथ शाह का रास्ता, न्यू मदीना मस्ज़िद, चार दरवाज़ा, सिलावटों का मोहल्ला संक्रमित हैं।

इसमें एमडी रोड से 14, राजापार्क से एक, खो नागौरियान से एक संक्रमित केस मिला है। गौरतलब है कि जयपुर में ही अब तक कुल कोरोना संक्रमित के 453 पाज़िटिव सामने आए हैं।

जयपुर के परकोटा क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

राजधानी जयपुर के परकोटा क्षेत्र में कोरोना पोजिटिव के बढ़ते मामलों देखते हुए आज पुलिस बल के अलावा आरएसी की चार अतिरिक्त कम्पनियां और 400 बॉर्डर होमगार्ड और तैनात किए गए हैं।

परकोटा क्षेत्र, भट्टा बस्ती, शास्त्रीनगर, आदर्श नगर, लालकोठी, खो-नागोरियान, आदर्श नगर, विधायकपुरी एवं चित्रकूट के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है। कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रो में ड्रॉन कैमरों के माध्यम से गली, मौहल्लों, सोशल डिस्टेंसिंग एवं लोगों की आवाजाही की निगरानी की जा रही है।

लॉक डाउन उल्लंघन पर 675 वाहन जब्त किए गए। अब तक कुल 10,080 दुपहिया और चौपहिया वाहन जब्त किए जा चुके हैं। धारा 144 का उल्लघंन करने पर आज चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। अब तक 233 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जयपुर शहर में पलायन करके अन्य जिलों एवं राज्यों से आ रहे दिहाड़ी मजदूरों के ठहरने एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न थाना क्षेत्र में शेल्टर होम स्थापित किए गए हैं। इनमें बाहरी राज्यों/जिलों से पलायन करके आ रहे 1628 मजदूरों को ठहराया गया है।

भरतपुर में क्वारेंटाईन केन्द्र से भागे दो कोरोना संदिग्ध अरेस्ट

राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में एक क़वारेंटाईन सेंटर से भाग निकले दो कोरोनां संदिग्धों को पुलिस ने कुछ ही देर के बाद गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार बीएस पब्लिक स्कूल के क़वारेंटाईन सेंटर में 13 अप्रेल को लाए गए लाल कुंआ बदरपुर नई दिल्ली निवासी वकील (18) एवं गली नम्बर तीन बदरपुर नई दिल्ली निवासी 18 वर्षीय अली मोहम्मद दोपहर को सेंटर से भाग गए थे जिन्हें पुलिस ने शहर के मेडिकल कालेज के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार दोनों कोरोनां संदिग्ध क़वारेंटाइन सेंटर में तैनात मेडिकल स्टाफ, पुलिस तथा अन्य कार्मिको के साथ किसी तरह का कोई सहयोग भी नहीं कर रहे थे।